darshan raval - ishq chadha hai lyrics
[verse 1]
ज़रा छूके लबों को तेरे
मुझसे कहीं न अब दूर जा
अरे रुक जा बाहों में मेरी ऐसे
जैसे के दिन ढले शाम में
ज़रा छूके लबों को तेरे
मुझसे कहीं न अब दूर जा
अरे रुक जा बाहों में मेरी ऐसे
जैसे के दिन ढले शाम में
[chorus]
सर पे भूत चढ़ा है तेरे इश्क़ का
नया रंग लगा है तेरे इश्क़ का
सर पे भूत चढ़ा है तेरे इश्क़ का
नया रंग लगा है तेरे इश्क़ का
[bridge]
तेरी नज़र, नज़र का जादू
मुझ पे ऐसे छाया जैसे
पहली बारिश की हो बूँदें
मेरी दुआ, मेरी उम्र
अब तो जो भी मेरा सबकुछ तेरे नाम कर दूँ मैं
सर पे भूत
नया रंग लगा है
[chorus]
सर पे भूत चढ़ा है तेरे इश्क़ का
नया रंग लगा है तेरे इश्क़ का
सर पे भूत चढ़ा है तेरे इश्क़ का
नया रंग लगा है तेरे इश्क़ का
तेरा रंग चढ़ा है, रंग चढ़ा है, रंग चढ़ा
तेरा रंग चढ़ा है, रंग चढ़ा है, रंग चढ़ा है
सर पे भूत चढ़ा है तेरे इश्क़ का
नया रंग लगा है तेरे इश्क़ का
Random Lyrics
- cale tyson - shouldn't tell u lyrics
- kaan boşnak - deplasmanda plasebo lyrics
- text me - closer lyrics
- chris yerinides & the rough edges - off the railways lyrics
- anagram - projet 12 lyrics
- led zeppelin - we're gonna groove (alternate mix) lyrics
- juice wrld - someone - juice wrld lyrics
- mariah belgrod - eleanor rigby lyrics
- kb - latin lyrics
- don fragile - paske'm te pov lyrics