darshan raval - saari ki saari 2.0 lyrics
[verse 1: darshan raval]
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
[pre+chorus: darshan raval]
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
[chorus: darshan raval]
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
हो, सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
[verse 2: darshan raval]
यादें मेरी आयें जब भी
सोच लेना क़रीब हूँ मैं
ख़्वाब मेरे आए जब भी
पलकों के नीचे ही हूँ मैं
[pre+chorus: darshan rava]
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर्दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
[chorus: asees kaur & darshan raval]
सारी की सारी तेरी हूँ मैं
कभी दूर तुझसे ना जाऊँ
चाहे लगे अर्सों आने में मुझे
फिर दूर तुझसे ना जाऊँ
oh, सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
Random Lyrics
- mrs. green apple - どこかで日は昇る (dokokade hi wa noboru) lyrics
- ajohntae - i've gotta fade away some time lyrics
- dziarski - 13. essa lyrics
- late nights - muffled. lyrics
- dixie chicks - everybody loves you lyrics
- kohen - angel energy lyrics
- moonloverz - tic tac lyrics
- young threat - better me lyrics
- gambi - azur lyrics
- maty noyes - california palms lyrics