deeking & zero chill - khabardaar lyrics
[deeking & zero chill “khabardaar” के बोल]
[intro]
yeah+ou
deeking in this b+tch! (haha)
gully gang (haan, yo, haan)
[verse 1]
विचारो में कैद था, पर अब करना व्यक्त आता
समय की कीमत अनमोल, ना करता वक्त जाया
जो होना कर्ज़ था, वो अक्सर बना फर्ज़ डाला
कड़वी जबानी मेरी, बोलना सिर्फ सच आता
देखे जो picture’on में तु, वो होता असल में यहां
इन्हे तो होना है famous, पर इनकी hustle है कहां?
परखो तो पाओगे सारे, कर रहे नकल है जनाब
dee जो गानों में लिखता, वो सच का पत्र है प्रमाण
क्योंकि ना बक सकता झूठ, कला ना देती इजाज़त
हां करता बगावत मैं, शहर में लाता मैं अपने साथ बेटा क्रांति
होती फिर कयामत सी, लाता रजामंदी
गीत पे कितनी कहानियां कितनी बयां करदी
मेरे आते यहां सबकी है बला बढ़ती
scene की आंखें भी गवाह बन गई
किताब को छोड़ के मुझे थी कला पढ़नी
तभी से काबिलियत मेरी पता चल गई
यहां तभी से वाकिफ है सब
और दी बढ़ा गर्मी मैने फट+फट
यहां बजते सारे लड़के, आके करते मच+मच
सुनता नहीं किसी की, बातों को देता मैं f+ck ना
तो जाके पूछ मेरे बारे, लेली सारी जगह जाके ढूंढले ठिकाने
लड़के भूख में भी सारे, तो नी चूकते निशाने यहां
गिरेगा तेरा career जैसे टूटते है तारे
अब तू देखते रह, बढ़ाऊं तापमान, आंखें+आंखे सेकते रह
हम बजते net पे नही है, जो भी है वो face to face
शहर में आके देख, सारे यहां पे एक से एक
तभी तो कहते रहने तुझको हमसे
[chorus]
खबरदार रह, खबरदार रह
खबरदार रह तू हमसे खबरदार रह
तू हमसे खबरदार रह (फा+फा)
खबरदार रह
खबरदार रह तू हमसे
खबरदार रह तू हमसे
[verse 2]
हमसे बेटा तू खबरदार रह
मेरा खतरनाक शहर और मेरी खतरनाक gang
घर से निकलते ये लड़के सर पे कफ़न बांध के
पागल है सारे, रहे खेल, यहां हर कदम जान पे
ले कदम चार सबसे आगे चालू grind है
studio चालू grime sh+t और भाई करे crime scenes
गाड़ी और घोड़ा दोनो चले यहां बिना licsense
रहने को जिंदा ये दांव पे लगाते life है
सब psychic तो मुझे सुनना नही किसी की बड़बड़
जितना प्यार मिला उतनी नफरत
करू मेहनत ना की मन्नत
बेटा देखूं जो लिखूं, ना की पढ़कर
मेरा circle करे dal run
तभी संकट फैला सब पर
कहते संगत मेरी गड़बड़, लेकिन असर पड़े घंटा
तेरा भाई, तेरा भाई तेरा mental
आ गया हूं वापस मैं, करने इन सबका plans ठप
दिखाता बड़ी picture, beat लगे मेरी canvas
अब industry को नया देने, आया हूं मैं standard
बजे भाई हर एक state से लेके सरहद पार
अब देखते रह तू समझ बात सब
fake है लड़के फर्क ना कुछ इनमे
इन्हे जीना फिर देखते नही ये गलत क्या
सब एक से कोई नी धर्म+जात
रह बच के इनसे खबरदार
[outro]
deeking in this b+tch!
yeah+ou
Random Lyrics
- triout - angka lyrics
- genie midas - champion lyrics
- triandro - reagan's pipe bomb lyrics
- kendy - mrok lyrics
- hoshie star - shakti lyrics
- russell moore & iiird tyme out - carolina's arms lyrics
- vizzz - lake on lyrics
- neal morse - wait on you lyrics
- faust - silla lyrics
- milos bojanic - budi, budi samo moja lyrics