deepak rathore project - shimla tha ghar lyrics
[verse 1]
छोटा शहर उनका
शिमला था घर उनका
मिलना वो चाहते थे पर मिल ना वो पाते थे
चौखट पे हम भी उनकी जगते+सो जाते थे
कोई तो आएगा संदेशा लाएगा
हालत उनकी कोई हमको बतलाएगा
[bridge]
फिर नैनों की कश्ती से
आई एक चिट्ठी थी
कुछ कहते थे वो
कुछ कहती उनकी मिट्टी थी
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 2]
शिमला वालों ने भी अपना था मान लिया
उनके घर के आगे फिर डेरा था जमा लिया
रूठे थे हमसे जो उनको भी मना लिया
पी को लेकर जाएँगे सबको बतला दिया
[bridge]
टुप+टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 3]
वो ठंडी मिट्टी, वो बर्फ़ की चादर
वो सेब की ख़ुशबू, वो उनकी आदत
दो भीगे नैना कुछ ना कहना
मेरी वजह से सबकुछ सहना
[bridge]
टुप+टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
तू आइयो, तू आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आके हमें ले जइयो रे अपने जहाँ
अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
Random Lyrics
- sadboyprolific, tomcbumpz - save my soul lyrics
- 3 palavrinhas - eu preciso de você lyrics
- george villa & rhys rich - addicted lyrics
- rice flerf - moon man - hit n run (prod. greyrock) ft. rice flerf lyrics
- gerhard gundermann - grüne armee lyrics
- jagwar twin - all my friends lyrics
- augurio - call me up (remix) lyrics
- lil thraxx - stupid lyrics
- gatos de tênis - eu não sou ele lyrics
- praise and worship - my jesus my savior lyrics