divine (rap) - mere gully mein lyrics
mic check बोले
क्या बोलरे ले गली boy
क्या बोलरे ले mc शेर
अरे अपुन कुछ करते ना यार अपने पब्लिक के लिए
करते ना अपने आइबा पटेल लोग के लिए भाई
हां अपने पाशा लोग के लिए
ओहो एक नंबर
तुम किधर हो किधर हो तुम अभी
बोम्बे सतरह में ऐबा तुम किधर हो
5 9
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
प्रे, आरती या नमाज़ मेरे गली में
माँ पे गाली तो चमाट मेरे गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
अच्छा, वो निकली तेरे गली से
पर अब वो मेरे गली में
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
देखो तो इधर मेरे गली में है घर
छोटे छोटे लेकिन ज़रा देखो
दिल में है जगह बेशुमार दे पुकार
कभी भी गली से मदद देने को तैयार
गरीबी चलेंगी लेकिन फरेबी करेंगे नहीं
जलेबी तलेंगे लेकिन पटेली रुकेगी नहीं
जहाँ भी चलेंगे बोले हटेला झुकेगा नहीं
क्यूं?
क्योंकि हटेला है मेरे गली के तरीका सलीका सिखेला है
रौशन चौखट ये अवली बवाल ये
रौनक बॉम्बे की चौल कमाल ये
सौबत बोहोतइच मोहब्बत वाले ये
दौलत शोहरत जाके कम लेवे
बंटाई बछि बुमाई गिरगिर पकडे पटरी पर
मच्छी वच्ची फसाई किटपिट कर्वे मर्ज़ी पर
छपरे चुडेवे छपरी देवे इसकी टोपी उसके सर
आड़ी करवे जो भी चेपां चापि उसके पसली पर
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
मचती है खली वली चलता में जबी जबी
we getting money money सब कुछ नवी नवी
छोकरी साथ है तेरे जडती मुझे घड़ी धड़ी
करते कुछ नहीं बाते सिर्फ बड़ी बड़ी
बिछा दूँ पत्ते तेरे खेलता नहीं रमी वमी
मैं और आफत साथ गाने में कोई कमी नहीं
घस कली joint जली दम लगी लगी
हाथ घुमी साथ लगी भागे मम्मी मम्मी
बोले
मुश्किल नाम की लड़की है जिसपे मौसी भड़की है
दूसरी लड़की कड़की है जिसपे सबकी हट थी है
तीसरी हम पे मरती है ख़ुशी सब समझती है
चोर मेरे गली में
वो तो साला मंत्री है
रोल मेरे गली में एक से एक खत्री है
झोल मेरे गली में पूरा करके वट लिए
पुलिस आई गली में
चल चल चल चल मेरे शूटर सारे वट लिए
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
मेरे गली में मेरे गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
मेरे गली में मेरे गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
मेरे गली में गली गली गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
मेरे गली में
Random Lyrics
- ghost lit kingdom - don't break lyrics
- dr. dog - good grief lyrics
- fresno - icarus lyrics
- busta rhymes - feel my pain lyrics
- evans blue - the world as broken lyrics
- kingsfoil - if you love something push it away lyrics
- alf sá - as sombras no asfalto lyrics
- emmy jay - drank 4 thought pt.3 lyrics
- verde - forever lyrics
- astride costa - what i like lyrics