azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

divine (rapper) - sher aaya sher lyrics

Loading...

शेर की ज़ुबानी सुन ये शहर की कहानी
यहाँ rap नही होता तेरे वहम को भगादी
लड़कियाँ ना गाड़ी अपनी अलग है आबादी
असल rap का ये जलवा तेरे आत्मा में जगादी

क्यूँकि फरक है, तुझे छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गर्मी
उससे ज़्यादा गरम मेरा कलम
क्यूँ इतना बेशरम?

क्या काम का वो आज जिसमे तेरा कल नही
क्या काम का वो काम जिसमे तू सफल नही
बल नही
दिमाग की ज़रूरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत

भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)

सच्चाई की ये लहर, हर मोहल्ले में कहर

दादागिरी बंद कर तू चल तो संभल कर
खुदको तू ढूँढ के तू उसको अमल कर
नकली गुरूर उसको मसल कर
नकली वजूद उसको कूचल कर
ज़रा कम कर, शानेगिरी कम कर
ज़रा कम कर, लुक्खे गिरी कम कर
ठंडा कर जो बुखार तेरे सर पर, कम कर

गुरूर ये खतम कर!
ज़रा कम कर शानेगिरी कम कर
ज़रा कम कर लुक्खे गिरी कम कर
ठंडा कर जो बुखार तेरे सर पर, कम कर
गुरूर ये खतम कर!

भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)

सच्चाई की ये लहर, हर मोहल्ले में कहर

भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग (आया शेर आया शेर)
भाग भाग भाग



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...