
dizlaw - dilbar (romanized) lyrics
Loading...
[verse 1]
जागे सुबह
आँखों को तुम न दिखे
कल रात हुई चीज़ों का ज़िक्र
हम किस से करें
ढूंढे तुम्हें
या पल को बुलाते रहें
रोते इन आँखों से हम
कैसे हँसे
[hook]
दिलबर सुनो
चाहके भी दिन भर न हो
ठहरो दो पल और यहाँ
और कुछ न कहो हो होoooo
[verse 2]
दिलबर
क्यों दिखती नहीं तुम दीवारों के भीतर
दरार दे इशारे
जो हम में गिरे हैं तभी हम यहीं पर
इन्हें तोड़ो ज़रा
और आओ तुम पास अब मेरे
कसके जो बाँहें भरे
होंगे ग़म तब जुदा
[hook]
दिलबर सुनो
चाहके भी दिन भर न हो
ठहरो दो पल और यहाँ
और कुछ न कहो हो होoooo
Random Lyrics
- isgwan - drifting away lyrics
- vince staples & the alchemist - 23:34 book of luke lyrics
- evrhane - clout over doubt lyrics
- amidi - любить (to love) lyrics
- yasmi - букварь (the primer) lyrics
- noe1! - you wish lyrics
- 中島みゆき (miyuki nakajima) - 悪女 (akujo) lyrics
- the california honeydrops - shine delight lyrics
- go for gold - time:bomb lyrics
- witch fever - the garden lyrics