
dj chetas, neha kakkar & farhan sabri - bol kaffara kya hoga lyrics
[neha kakkar & farhan sabri “bol kaffara kya hoga” के बोल]
[intro: nusrat fateh ali khan & farhan sabri]
सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन
प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन
हैं नई रस्में, नई क़समें, नई उलझन
होंठ हैं ख़ामोश, लेकिन कह रही धड़कन
तेरे नाम की हरफ़ की तसब़ीह को
साँसों के गले का हार किया
दुनिया भूली और सिर्फ़ तुझे
हाँ, सिर्फ़ तुझे ही प्यार किया
[verse 1: neha kakkar & farhan sabri]
तुम जीत गए, हम हारे, हो+ओ
तुम जीत गए, हम हारे
हम हारे और तुम जीते
मेरे दिल की दिल से तौबा
दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा है, दिल
अब प्यार दोबारा ना होगा
[chorus: farhan sabri]
बोल, कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल, कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल, ओ, यारा, ओ, यारा
बोल, कफ़्फ़ारा, क्या होगा?
[verse 2: neha kakkar & farhan sabri]
हमने धड़कन+धड़कन करके
दिल तेरे दिल से जोड़ लिया
आँखों ने आँखें पढ़+पढ़ के
तुझे विर्द बना के याद किया
तुझे प्यार किया तो तू ही बता
हमने क्या कोई जुर्म किया?
और जुर्म किया है तो भी बता
ये जुर्म के जुर्म की क्या है सज़ा?
[refrain: neha kakkar, neha kakkar & farhan sabri, farhan sabri]
तुम्हें हमसे बढ़कर दुनिया
दुनिया तुम्हें हमसे बढ़कर
दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल
दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल
हाँ, ग़लती कर बैठा
तू बोल, कफ़्फ़ारा, क्या होगा?
[chorus: farhan sabri]
बोल, कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल, कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल, ओ, यारा, ओ, यारा
बोल, कफ़्फ़ारा, क्या होगा?
[bridge: nusrat fateh ali khan]
धड़कन, मेरी धड़कन
धड़कन, मेरी धड़कन
धड़कन, धड़कन, धड़कन, धड़कन
मेरी धड़कन, मेरी धड़कन
[outro: neha kakkar]
दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल
Random Lyrics
- harum scarum - bald-faced lie lyrics
- wilfran castillo - una hoja en blanco lyrics
- vealok & макс белый (maks beliy) - конец лета (end of summer) lyrics
- tony shhnow & mike & keys - think again lyrics
- téyou - pantera lyrics
- miligram - sejda lyrics
- kiddi (vnm) & zaros - 0.1 in the end (slowed + reverb) lyrics
- matt jaffe - fire on the freeway lyrics
- gary valenciano - pat on the back lyrics
- quisworldd - #minnesota lyrics