azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

doshii - yaad na aana lyrics

Loading...

फिर से तू याद न आना
फिर से तू याद न आना
फिर से तू याद न आना
फिर से तू याद न आना

मुझे याद है वो तेरा हसाना
मुझे याद है वो तेरा फसाना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना
मुझे याद है वो तेरा हसाना
मुझे याद है वो तेरा फसाना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना

फिर से तू याद न आना
फिर से तू याद न आना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना

मुझे आज भी है याद
तेरा साथ और वो रात
तेरे साथ देखे ख्वाब
जो बनके रह गया बस एक ख्वाब
अब शराब है जनाब
तेरी यादें और फ़ना मैं
मेरे हाथों में जो होता
कबका कर देता दफा मैं
वफ़ा में मिला बस दर्द
खुदा खुद बोले गवाह मैं
छोड़ा तूने मुझे जाना
फिर भी खुद से हूं खफा मैं
लोग पूछते तेरे बारे में
जब भी बैठता हूं सभा में
और मैं हंस देता हूं फिर लगता हूं
बातें मैं दबाने
छोड़ तू ही अब बतादे
बोलू क्या इन सब को जाना
जाने क्यू लगा मैखाना
मुझसे पूछे ये जमाना
बस इतना बता के जाना
फिर ना याद में तू आना
बस इतना बता के जाना
फिर ना याद में तू आना
मुझे याद है वो तेरा हसाना
मुझे याद है वो तेरा फसाना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना
मुझे याद है वो तेरा हसाना
मुझे याद है वो तेरा फसाना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना

फिर से तू याद न आना
फिर से तू याद न आना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद

paprose मेरा भाई!
you know what i mean
तेरा जब साथ था तो सब था हसीन
आँखों में मेरी अब है बिल्कुल भी न नींद
बातें होती तेरी जब तो हो जाते गमगीन
तेरे बिन
कैसे रहूँ मुझे तू ये बता
तेरी आँखें ही तो थी मेरा नक्शा
इन्हीं मैं मुझे दिखा था जहां
फ़िर क्यूँ इन्ही आँखों ने मेरा सुकून ले लिया
अब हर चीज़ लेगे बेरंग
तेरा साथ होता जीत जाता हर जंग
किसी पे भी न मिले है मरहम
मुझे यादें आ ये तेरी बस अब रुके न ये अश्क
मुझे याद है वो तेरा हसाना
मुझे याद है वो तेरा फसाना
तेरी यादों में कितना मैं रोया
फिर से तू याद न आना



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...