azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dream note (ind) - dil lyrics

Loading...

[“dil” के बोल]

[verse 1]
चाहा था जिसने, दिल उसका तोड़ा
पहले तो थामा, फिर हाथ को छोड़ा
कैसी ख़ुदग़र्ज़ी जिसमें तू खोया
और ऐसा खोया, कुछ पाया नहीं

[pre+chorus]
क्यों, क्यों वो ही रोता है
जो दिल को हँसाता है?
सीधी+सीधी इन राहों में तू
टेढ़ा+मेढ़ा क्यों मुड़ जाता है, दिल?

[chorus]
दिल तू क्या ही चाहता है? तू क्या ही चाहता है?
बता, मेरे दिल
क्यों मुझे सताता है? तू क्या ही चाहता है?
बता, मेरे दिल

[verse 2]
कहती है दुनिया दिन कितने कम हैं
खुशियों से ज़्यादा फिर क्यों इतने ग़म हैं
हम सब कुछ पा के भी रहते गुम+सुम हैं
सुनने को सब हैं पर कहते नहीं
[pre+chorus]
क्यों, क्यों वो ही होता है
जो दिल को डराता है?
भीगी+भीगी इन पलकों में तू
कितनी सारी बातें छिपाता है

[chorus]
दिल तू क्या ही चाहता है? तू क्या ही चाहता है?
बता, मेरे दिल
क्यों मुझे सताता है? तू क्या ही चाहता है?
बता, मेरे दिल



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...