dream note (indian band) - sapno ka mol lyrics
[श्लोक 1]
“सपनों का मोल क्या है?” कोई मुझसे पूछता है
मैं हूँ चुप खड़ा
कितना कुछ खो दिया है, तब जा के कुछ मिला है
मिला चाहे थोड़ा सा
मेरा सफ़र कोई समझा ही नहीं
अकेले ही रहा हूँ
अकेले ही चला हूँ हर घड़ी
[श्लोक 2]
“आँखों में क्या छुपा है? इस दिल ने क्या कहा है?”
कोई सुनता ही नहीं
की मैंने कोशिशें हैं तुझको भी रोकने की
तू रुकता ही नहीं
टूटा सही, पर दिल तो बाक़ी है
अभी बाक़ी है चलना ये रास्ता
कुछ देर से समझेंगे सब यहाँ
याद आएगा जो मैंने था कहा
[ब्रिज]
कितनी शामें देखा खुद को टूटते हुए
कितनी रातें गुज़री, जिनके सूरज ना हुए
और कितने अरमाँ दिल के इस दिल में ही रहे
और कितने अपने राहों में ही मेहमाँ हुए
[श्लोक 3]
कल जो आओगे मेरे पास तुम
मैं मिलूँगा ऐसा ही
सुनाओगे क़िस्से मेरी मुलाक़ातों के
छुपाओगे जो कहा था कभी
शिकायतें थीं यक़ीनन मुझे
मैं ख़फ़ा हूँ अब नहीं
छोटी सी थी जो कहानी मेरी
दास्ताँ तुम कहोगे कभी
[आउट्रो]
“सपनों का मोल क्या है?” बस वो ही जानता है
जिसे मंज़िल है मिली
आसानी से मिले, हैं जिसकी ख़्वाहिशें
ऐसी क़िस्मत ही नहीं
मेरा सफ़र कोई समझा ही नहीं
अकेले ही रहा हूँ
अकेले ही चला हूँ हर घड़ी
Random Lyrics
- the blue season - d.a lyrics
- bekar - à minuit lyrics
- roseq - whodat lyrics
- intercourse - kabristan lyrics
- xuxa - que sí, que no lyrics
- 鷺巣詩郎 (shiro sagisu) - reaching for the top lyrics
- 2req, uglyxxxander - hell lyrics
- alexia (rou) - timizi lyrics
- iustin & rava - în lipsa ta 2 lyrics
- kito l'énergie - paradis ou enfer lyrics