dreamnote (드림노트) - khidkiyan lyrics
Loading...
खिड़कियाँ खोल के रखना ज़रा
आएगा रास्ता कोई
आँखें ना मिचना, जागना सही
रोशनी रास्ते में होगी
डर तुमको को कैसा, जो मैं ना हूँ वहाँ
तुम्हारे ही लिए हूँ ये खत मैं लिख रहा
जो पढ़ लो तो मुस्कराना प्यार से यूँ ही
बेवजह सोचना क्या खता हुई
बात ये ठीक तो नहीं
हम कभी अर्श पे, फर्श पे कभी
यूँ ही चलती ये ज़िन्दगी
ग़म तुम को कैसा, जो चुप है ये समाँ
तुम्हारे ही लिए तो ये गीत लिख रहा
जो सुन लो तो गुनगुनाना प्यार से यूँ ही
तुम अकेले नहीं हो, तुम सा कहीं है कोई
मिल के गुनगुनाएँगे गीत यही हम कभी
Random Lyrics
- miguel fresco - all the wrong places lyrics
- mel. the 8th - wasabi & bar test. lyrics
- randy lent - omae wa mou (english cover) lyrics
- sero el mero - outro lyrics
- american authors - counting down lyrics
- ferrenxoxo - hold her back lyrics
- unknownumb - giveaway lyrics
- vivi, mori - paris* lyrics
- luis terror días - ay ombe lyrics
- wxrrixrs - gold stars lyrics