
emiway bantai - bolna tu bantai lyrics
[emiway bantai “bolna tu bantai” के बोल]
[intro]
avanto, this sh+t wavy
[chorus]
काफ़ी अंदर से बोलता हूँ, जब भी मैं खड़ा सामने mic के
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ, क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में?
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ, क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में?
तो बोलना तो बनता है, बोलना तो बनता है, बोलना तू bantai
काफ़ी अंदर से बोलता हूँ (बोलता हूँ), जब भी मैं खड़ा सामने mic के (mic के)
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ (बोलता हूँ), हाँ, क्या करूँ लेके रखा घर पे तीन+चार mic मैं? (mic मैं)
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ (बोलता हूँ), क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में? (yeah, yeah)
तो बोलना तो बनता है, बोलना तो बनता है, बोलना तू bantai
काफ़ी अंदर से बोलता हूँ (अंदर से), जब भी मैं खड़ा सामने mic के (mic के)
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ (बोलता हूँ), क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में? (life में)
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ (बोलता हूँ), क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में? (life में)
तो बोलना तो बनता है, बोलना तो बनता है, बोलना तू bantai (बोलना तू bantai)
[verse]
बोलना तो बनता है, फ़रक़ पड़े मुझे घंटा है
तलब लगे मुझे गाने बनाने की तभी तो फैला ये bantai
मैं तो कभी का बोला था, बंटाए, मेरे गाने सुनेंगे ये one time नहीं, सौ बार फ़िर भी पकते नहीं
कौन hard? मुझे वक्त ही नहीं
क्यूँ ख़ुद में hard हूँ मैं? औरों पे क्यूँ ध्यान मैं दूँ?
कितना भी हो hard time, तुझे मैं ना जाने दूँ
बाकियों की तरह, मैं ना बहाने दूँ
कितना भी हो hard time फ़िर भी सबको गाने दूँ
[bridge]
जो मैं चाहा हूँ, वो मैं पाया हूँ
रहमत है (रहमत है), तेरी रहमत है (तेरी रहमत है)
जो मैं चाहा हूँ, वो मैं पाया हूँ
रहमत है (तेरी रहमत है), तू भी सहमत है
[chorus]
काफ़ी अंदर से बोलता हूँ, जब भी मैं खड़ा सामने mic के
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ (avanto, this sh+t wavy), क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में?
ये बोलें, काफ़ी बोलता हूँ, क्या करूँ इतनी सारी चीज़ें हुई life में?
तो बोलना तो बनता है, बोलना तो बनता है, बोलना तू bantai
Random Lyrics
- ruth brown - look me up lyrics
- doom scroll - automanic lyrics
- underaiki - 2g lyrics
- isabella kearny - let me be the fire lyrics
- kid cudi - keep bouncin’ lyrics
- rhymefest - how we chill pt. ii lyrics
- spitty - system lyrics
- neal morse - make like a breeze lyrics
- mooneye - lover to stranger lyrics
- cedricsx - upside down lyrics