emiway bantai - dhundke dikha (dhundke dikha ep) [music by robert tar] lyrics
paper, roach, roach भी दे
मज़ा आ रहा है
बहुत hard है, सुन
मुझे ढूँढ के दिखा, मुझे ढूँढ के दिखा
अबे, इधर देख
मुझे ढूँढ के दिखा, मुझे ढूँढ के दिखा
चल+चल, सुन (हाँ, हाँ, हाँ)
मैं हूँ वो हूँ जो हूँ मैं
slow हूँ, slow हूँ, slow हूँ मैं
मेरा कश लेके देख
एक नहीं, दो हूँ, दो हूँ मैं
ढूँढ के दिखा
मुझे ढूँढ के दिखा
ढूँढ के दिखा
ढूँढ के दिखा उसको जिसको disco जाना नहीं पसंद
ढूँढ के दिखा जो ऊँचाई पे बैठा है फ़िर भी रखता no घमंड
ढूँढ के दिखा जो सच सुन के, सच बन के सच्चा जीता है
ढूँढ के दिखा जिसके अंदर bible, quran और geeta है
बीता है वो वक्त जिससे बहुत कुछ उसने सीखा है
बहुत कुछ उसको है बताना, पर music का generation फ़ीका है
इन बातों को सुनना तू १० साल बाद, फ़िर बोलेगा ये बंदा तीखा है
किसी के बलबूते कुछ नहीं करना है, ये उसका तरीक़ा है
चल, ढूँढ के दिखा
मुझे ढूँढ के दिखा
मुझे ढूँढ के दिखा
मुझे ढूँढ के दिखा
सब बोलेंगे, “गाँजे पे फ़िर से देखो इसने बनाया rap”
लेकिन मैं nap ले रहा हूँ, सो रहा हूँ, दे रहा हूँ slap
गाने निकाल रहा हूँ, कर लो kidnap (चल, चल)
मेरी सोच को, मेरी आदत को लगा के तो देखो
मेरी सोच को, मेरी आदत को लगा के तो देखो (हाँ+हाँ)
लगा के तो देखो, फ़िर कैसे बदलेगा
जमेला बरफ़ भी फ़ट से पिघलेगा (फ़ट)
झट से गिरेगा तू, फ़ट से उठेगा
ये बता तू किस छत पे चढ़ेगा?
गिरने का डर+वर छोड़ दे
पैसे के पीछे मत जाना तू दौड़ के
मेरी ये बातें सुनेगा तू road पे
जो दिल में आता है करके वो छोड़ दे
तोड़ दे, फ़ोड़ दे घड़ी को
क्योंकि २४ घंटा भी कम पड़ेगा
घरवाले बोलेंगे पढ़ाई पे ध्यान दे
कानों पे पना+पन पड़ेगा (पन)
पर मन चलेगा तो सब चलेगा
क़ामयाबी आएगा, नहीं मिलेगा
आज मिलेगा या कल मिलेगा
लेकिन जब मिलेगा, सब मिलेगा
सबको मिलेगा, करो काम
मैं कभी नहीं करता आराम
आराम तो बेटा सिर्फ़ वो करता है
जिसका होता काम तमाम
और इंतज़ाम कर ले पहले से जिसको तुझे पाना है
यहाँ तक तो तू आ चुका है, अब बहुत अंदर जाना है
मैं हूँ वो हूँ जो हूँ मैं
slow हूँ, slow हूँ, slow हूँ मैं
मेरा कश लेके देख
एक नहीं, दो हूँ, दो हूँ मैं
ढूँढ के दिखा
मुझे ढूँढ के दिखा
मज़ा आ रहा है
ढूँढ के दिखा
Random Lyrics
- ariana grande - boys like you lyrics
- sam williamson - not friends lyrics
- maskatesta - maskatonian theme lyrics
- nashley - i miei guai lyrics
- vinsmoker feat. benja - sushi lyrics
- ostan stars - parisuthar neer parisuthar lyrics
- guavaiced - shinobi lyrics
- bloodthorn - playa bless lyrics
- augustus from earth - leaving (lo-fi demo) lyrics
- abra (phl) - 'king inang bayan lyrics