emiway bantai - emiway-samajh mein aaya kya? lyrics
flamboy
burn it up
(rappers पैसा कमा पा रहे है?)
(be honest with me)
(underground बहुत कर…)
(emiway जो है, वो अपनी तरफ़ से सब लगा हुआ है, कर रहा है)
(but he is not earning right now)
(वो जब बहुत सारा अपना खड़ा कर लेगा, एक empire होएगा तो उसको shows के मिलेंगे)
रा…
रफ़्तार का interview देखा मैं, उसमे उसने बोला emiway कमाया क्या?
मेरे video पे जो भी पैसा मैंने लगाया
वो सारा पैसा बंटाई तूने लगया क्या?
मैंने कमाया क्या?
मैंने गंवाया क्या?
मांगने को पैसा मैं घर तेरे आया क्या?
हां मैं आया था तोहफ़ा साथ लाया था
भाई मानता था और तूने बताया क्या?
emiway कमाया क्या?
मैंने जनता कमाया, छोटे समझ में आया क्या?
हां समझ में आया क्या?
समझ में आया क्या?
(hundred and one percent, i am the biggest)
vivian divine ने भी बोला था party में, emiway पैसा कमाया क्या?
एक-सौ-एक टका तू खुद को बड़ा बोले
हा-हा-हा-हा, मज़ाक है क्या?
label से आने के बाद तेरा काम बना
लेकिन मेरा नाम और बंटाई से बना
क्या biggest है तो तेरे सामने ही
बहौत सारे votes के साथ people’s choice award उठाया क्या?
sign होना बुरा नहीं
लेकिन मेरे होते हुए खुद को बड़ा बोलना नहीं
बोलने का है तो फ़िर असली independent बनके दिखाने का
सोना चढ़ाने का, गहना लगाने का
हर महीना मेरे जैसा बंटाई बनाने का
कुल्फ़ी रैपरों को कुल्फ़ा कराने का
समझ में आया क्या?
क्या बोलनेका बंटाई, और वो कुल्फ़ी rapper का नाम क्या है?
mc stan
हां, mc stan
सुन
ममड़ा-ममड़ा चप्पल का चमड़ा
टांगो को तोड़ुंगा करेंगा भंगड़ा
मुर्गी का टंगड़ा मम्मा-मम्मा का जा दूध पी
एक काम कर आके मेरा मूत पे
बस नाके पे रेल फ़ाटे पे और mc stan तू मेरे झाटे पे
तेरे जैसे जितने लोग सोच रखते है
उन लोग को लटकाऊंगा तराज़ू के कांटे पे
समझ में आया क्या? आया क्या? alien के शकल के, आइला जादू!
अबे मेरे माँ-बाप नही बोलते पैसा दे घर पे
तू काइको tension ले रहा तेरे सर पे
२२ साल की उमर में देख कहाँ पे हूँ
तू जहां पे है उससे भी वहां पे हूँ
आके देख ज़रा कैसे मैं जीता हूँ
बिना shows किए महँगी चीज़े खाता-पीता हूँ
जीता हूँ, दिखावा नहीं करता
चुप रहता हूँ मैं दावा नही करता
तो फ़ायदा उठारेली public
बंटाई की public बोले तो तकलीफ़
तकलीफ़ तो होनी है बंटाई हटेला है
जो भी येड़े-चाले करता खुले आम पेला है
खेला है खेल मैने खुद के तरीके से
सबके flow एक ही तरीके के
सबको पता है कौन खुद के बलबूते पे
नंगे पैर निकला था लेकिन आज जूते पे
जो भी करता हूं दिल से करता हूं
सब कुछ मेरे खुद के कमाई का
गाड़ी ले सकता हूँ फ़िर भी मैं scooty पे, क्यूं?
क्यूंकी अलग वजब तेरे भाई का
मुझसे कोई नीचे नही, मुझसे कोई ऊपर नही
मुंबई की बोली मे rap करना तुझसे नहीं
मुझसे और naezy से सीखेले
फिर जाके लिखेले, तब जाके दिखेले
समझ में आया क्या?
(समझ में आया क्या?)
(समझ में आया क्या?)
(समझ में आया क्या?)
ये लोग ने पैसा कमा लिया सब कुछ बना लिया
चार-पांच के साल लिए मिलेंगी तालियां
उसके बाद गायब हो जाते बेचारे
इन्हे artist ना बोलो इन्हे बोलो विजय माल्या
हाँ, समझ में आया क्या?
ये पैसे के पीछे हां पागल है
इसलिए मुझ जैसे ना खड़ा कर पाएंगे empire
मेरा ही stadium
मेरा ही match और मेरा ही rules
और मैं खुद ही umpire
bat ला ball डाल
ये diss गाना नहीं है
जिस-जिस को लग रहा है ये diss गाना है
ये diss गाना नहीं है, ये सच्चाई गाना है
सच्चाई बोलेले अपुन
बहुत दिन शांत थे
लेकिन अभी और शांत नहीं रहूंगा
मैं independent artist हूँ
और कोई है क्या यहां पे?
है तो बताओ
करके दिखाओ
हा-हा, मालूम है ना?
peace
समझ में आया क्या?
Random Lyrics
- osirus jack - lufthansa lyrics
- copeland - in her arms, you will never starve lyrics
- cupido feat. luca bocci - el tiempo es oro lyrics
- leah sykes - ruin something lyrics
- awakend & herrin feat. sara skinner - hold onto me lyrics
- betty who - between you & me lyrics
- avril lavigne - it was in me lyrics
- natti natasha - criminal lyrics
- sky katz - tess freestyles lyrics
- copeland - chiromancer lyrics