emiway bantai - firse machayenge lyrics
[intro]
एक नंबर, मचाएंगे
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
[verse 1]
तू तो रापचिक है
situation बड़ी drastic है
तेरा smile बहुत hard
बाकी सबकी plastic है
दूर खड़ी अच्छी नहीं लग रही
तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था
तेरे लिए खा रहा chopsticks से
optic से अलग-अलग चस्मा लिया
घर पहुंचा तो mom stick से मारी, मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नहीं पड़ना
लेकिन मै पड़ने लगा था
तेरी चाल, सब कमाल, अप्सरा यह razor गाल
सब बवाल हो जायेगा, मेरे साथ रह कर देख
तुझे कोई न मिलेगा पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा
रह रहा कैसा? जैसा तेरे को चाहिए
तू भी अपने पे फ़िदा तो
एक नंबर सही है
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
[verse 2]
नज़र नहीं हट रेली मेरी, तेरे पे फसेली
तू दिमाग में छपेली
क्योंकि पटेली नहीं करती, baby औरो की तरह
मेरा आज, अभी, अब और tomorrow भी तेरा
तेरे सामने मै सीधा, बाकि बंदा मै टेढ़ा
सब कहते बनना मत येड़ा
मेरे को तो खाने का पेड़ा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो, अन्धेराइच नहीं है!
बासमती टुकड़ा नहीं बे, लम्बा rice चाहिए
अपना life सही है, सबका life सही है
जिंदगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिए
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूंगा तेरे को ऐसा कोई shot नहीं है
[hook]
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी-डैडी को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ
[beat]
Random Lyrics
- blackbird & crow - the witch that could not be burned lyrics
- ethos the rapper - saturday lyrics
- southern wire ends - brake! (if you wanna go faster) lyrics
- bambara - stay cruel lyrics
- razing - wasted (feat. o.g) lyrics
- grant macdonald - ram ranch 32 lyrics
- kidd rese - my life's a mess lyrics
- tritip - holy sprite lyrics
- lily moore - now i know (acoustic) lyrics
- de joie - bern (river lament) lyrics