
emiway - firse machayenge lyrics
मचाएँगे
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy+daddy को मैं घर पे मना रहा हूँ
वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मैं healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london में रहती है
अभी के अभी जा के पहली ticket कटा रहा हूँ
तू तो रापचिक है, situation बड़ी drastic है
तेरा smile बहुत hard, बाकी सबकी plastic है
दूर खड़ी अच्छी नहीं लग रही, तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था, तेरे लिए खा रहा chopstick से
optics से अलग+अलग चश्मा लिया
घर पहुँचा तो mom stick से मारी, मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नहीं पड़ना
लेकिन मैं पढ़ने लगा था तेरी चाल
सब कमाल, apsara eraser गाल
सब बवाल हो जाएगा मेरे साथ रह के देख
तुझे कोई ना मिलेगा पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा, रह+रह कैसा? जैसा तेको चाहिए
तू भी अपने पे फ़िदा तो एक number सही है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy+daddy को मैं घर पे मना रहा हूँ
वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मैं healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london में रहती है
अभी के अभी जा के पहली ticket कटा रहा हूँ
नज़र नहीं हटरेली मेरी, तेरे पे फ़सेली, तू दिमाग़ में छपेली
क्योंकि पटेली नहीं करती baby औरों की तरह
मेरा आज, अभी, अब और tomorrow भी तेरा
तेरे सामने मैं सीधा, बाकी बंदा मैं टेढ़ा
सब कहते बनना मत टेढ़ा, मेरे को तो खाने का पेड़ा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो अँधेरा ‘इच नहीं है
बासमती टुकड़ा नहीं बे, लंबा rice चाहिए
अपना life सही है, सबका life सही है
ज़िन्दगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिए
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूँगा तेको ऐसा कुछ shot नहीं है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy+daddy को मैं घर पे मना रहा हूँ
वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है
मैं healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू london में रहती है
अभी के अभी जा के पहली ticket कटा रहा हूँ
Random Lyrics
- ronsocold - backend lyrics
- triángulo de amor bizarro - no eres tú lyrics
- chullage - violência lyrics
- do5le - esquizofrenia plena lyrics
- shotas - dinero lyrics
- brogod zilla - dance lyrics
- noize mc - здорово, кемерово! (hello, kemerovo!) lyrics
- luisa vox - sirena lyrics
- luisa vox - if i had the chance lyrics
- barry white & glodean white - didn't we make it happen, baby lyrics