
endeavour music - udd chalein lyrics
Loading...
[verse 1]
आओ यहाँ बैठो तुम अजनबी
ये बहती हवाएं ले चल रही
हमें वहाँ जहाँ तेरा निशां मिला नहीं
गिला वही रहा मेरा
सिवा तेरे दूजा चुना नहीं
तोड़ दो ये बंदिशे सभी और सुन वो धुन नई जो कह रही
जो कह रही
[chorus]
आओ ज़रा बाहों में बाहें डाल के
उड़ चलें, उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
तो क्यों ना इन पंखों को फैला दे और हम तुम अब
उड़ चलें, उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
[verse 2]
आया हूँ मैं
वो पिंजरा तोड़ के
आया हूँ मैं
उन रिश्तो को छोड़ के
जो बांधे मुझे
जो खींचे मुझे
जो जाने ना दे
वो नोचे मुझे
पर, आज भी है निशां
इन हाथों पे ज़ंजीरों के
तू है कहाँ ये बता
तुझे पुछु मैं, फकीरों से
[chorus]
तो पास आ मेरे हाथ में तेरा हाथ दे और उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
उड़ चलें, उड़ चलें
Random Lyrics
- emmersonhall - kindergarten lyrics
- the family cat - colour me grey lyrics
- дмц (dmts) - хоть иногда (at least sometimes) lyrics
- gishiki-p - the wheel lyrics
- cameron london - struggle in silence lyrics
- chayla hope - alone lyrics
- santiago achaga - vivir sin ti lyrics
- kevin gates & g herbo - thuggin lyrics
- jane remover - hypothesis lyrics
- icy vedo - lgtb lyrics