
faheem abdullah, amir ameer, hyder dar & zia (ind) - bichadna lyrics
[faheem abdullah “bichadna” के बोल]
[intro]
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है
[verse 1]
बिसात+ए+इश्क़ पे इस ज़िन्दगी ने चुपके से
चला है आखरी दाव, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
[verse 2]
तुम्हारी भीगती आँखें तो मैंने देख ली है
तुम्हारी भीगती आँखें तो मैंने देख ली है
ना मुझसे नज़रें चुराओ, के अब बिछड़ना है
ना मुझसे नज़रें चुराओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है
[bridge]
ये मेरे हाथ ना थामेंगे तेरे हाथ कभी
लो इसपे हाथ मिलाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा बाँट ही डालो, के दुख बड़ा है बहुत
मुझे गले से लगाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
[verse 3]
हम ऐसी रेल में बैठे है, हाथ थामे हुए (हम्म)
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है (हम्म)
हम ऐसी रेल में बैठे है, हाथ थामे हुए (ओह+ओह+ओ)
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है
[outro]
ओह+हो+हो+हो+ओह+हो, ओह+हो+हो+हो+ओह+हो
ओह+हो+हो+हो+हो
ना+ना+ना, ला+ना+ना, ला+ओह
ओह+ओह+ओह
ओह+ओह+ओह, ओह+हो
हम्म+म्मह+म्मह
म्मह+म्मह+हम्म
म्मह+म्मह+म्मह
म्मह
Random Lyrics
- 2pillz (vnm) - kiềm chế đôi tay đi nào lyrics
- the holocaust - what can the shoot out be lyrics
- joe diffie, sammy kershaw & aaron tippin - heart of gold lyrics
- tora! tora! torrance! - bury the hatchet in the ground lyrics
- escape durgin - free shipping lyrics
- 6namikaze - kickstart lyrics
- pongsit kampee - ลูกอีสาน (child of isan) lyrics
- илюша (ilyusha) - на сервере в майне (on server in mine) lyrics
- sanii aurelia moon - moonlight confessions (spanish lyrics) lyrics
- fee (pol) - uno lyrics