
faheem abdullah, bunny (ind) & sagar - jaana nahi lyrics
[faheem abdullah “jaana nahi” के बोल]
[intro]
हम ना सुनेंगे इक भी तेरी
बस अब और बहाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
[pre+chorus]
ये रात बाकी है
अभी बात बाकी है
[pre+chorus]
नींद तुझे आ जाए तो
बाहों में सो जाना यहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
[non+lyrical vocals]
[verse 1]
आसमाँ में हैं बादल थोड़े से
हो रहे हैं हम पागल थोड़े से
आज इस रात में, भीगे बरसात में
दोनों इक साथ में, ओ रे पिया
कुछ मत बोलो, ज़ुल्फ़ें खोलो
हाथ में रख दो हाथ, पिया
[pre+chorus]
ज़रा पास तो आओ
मेरी प्यास बुझाओ
[chorus]
कहने लगा हूँ आज मैं जो
जा के किसी को बताना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
[verse 2]
पास यूँ आके, सांसें कांपे
गहरी आँखें, उफ्फ, ये तेरी
लागे मुझको छू कर तुझको
जाएगी, हाय, जान मेरी
सौ जिद वारूँ, तुझको संवारूँ
चाँद उतारूँ तेरे लिए
सूना घर है, किसका डर है
है तू यहाँ पर मेरे लिए
[pre+chorus]
हो जाए, आ, पागल
बेक़ाबू है सागर
[chorus]
रहना है तेरे दिल में मुझे
मेरा कोई और ठिकाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
जाना नहीं
Random Lyrics
- epiaeon - tempered heart (blue version) lyrics
- jorzoff - пьяный (drunk) lyrics
- muduuck - блонда или брюна vol.2 (prod. vision) lyrics
- the righteous (kor) - 199 lyrics
- alberto tosca - ni un ya no estás lyrics
- timaya - smile lyrics
- ofits - yang kupunya lyrics
- da brat & hero the band - tick tock lyrics
- dara (bgr) - само за (samo za) lyrics
- semspoko - láska lyrics