
faheem abdullah, hyder dar & zia (ind) - teri yaad lyrics
[faheem abdullah “teri yaad” के बोल]
[intro]
hm+mm+hm
hm+mm+hm
hm+mm+hm
[verse 1]
है ये किस्मत का फ़ैसला
जो हुआ तू है मुझसे जुदा
है ये ज़िंदगी बेवफ़ा
जो लिया मुझसे मेरा जहाँ
[pre+chorus]
थी तू ज़िंदगी मेरी
हाँ, अब तो मौत भी ख़फ़ा
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
[verse 2]
तेरी याद जब आती है उन यादों में
तू चली आती है मेरे ख़यालों में
मुझे ले जाती है उन राहों पे
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
[bridge]
मेरी साँस थम जाती है
ये धड़कनें बढ़ जाती हैं
तुझे ही चाहती हैं इन बाहों में
ना आएगी भले बुलाऊँ मैं
तू तो है उस ख़ुशबू में
उस जन्नत में, उस राहत में
मेरी चाहत में, मेरी मन्नत में
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
Random Lyrics
- seitt - yapamıyorum lyrics
- vivid bad squad - ハウトゥー世界征服 (how-to sekai seifuku) lyrics
- javier (pol) - sen lyrics
- melanholiya - просыпаюсь ( i wake up ) lyrics
- marie-lynn hammond - douce (pour denise) lyrics
- neš - trijumf lyrics
- la fouine - voie lactée lyrics
- georgio - le temps n'emporte rien lyrics
- kira (ita) - siamo lyrics
- nick kopel - and so it was lyrics