faizan nizam ansari - tera naam mila lyrics
++(intro)++
तेरा नाम मिला
तेरा ख़्वाब मिला
तेरी रूह मिली
तेरा साथ मिला।
++मुखड़ा++
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा नाम मिला मुझे रूठा हुआ।
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा ख़्वाब मिला मुझे टूटा हुआ।
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा जिस्म मिला मुझे रोता हुआ।
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा हाथ मिला मुझे छूटा हुआ।
++अंतरा++
मेरे दिल का महल अब वीरान है
बिन तेरे ये जिस्म मेरा बेजान है।
तेरे ख़्वाबों से लिपटा मेरा ये जिस्म
तेरे ख़्वाबों की ताबीर फ़ैज़ान है।
तेरे हर लफ्ज़ का ज़ख्म मुझमें है
तेरी मौजूदगी का भरम मुझमें है।
मेरी किस्मत मिली मुझे रूठी हुई
तेरा वादा मिला मुझे टूटा हुआ।
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा नाम मिला मुझे रूठा हुआ।
++अंतरा++
मैं सितारों में तुझको नज़र आऊंगा
आसमानों से आगे निकल जाऊंगा।
थाम ले मुझको, तू सिर्फ़ तेरा हूँ मैं
तू इशारा तो कर, तेरा हो जाऊंगा।
दो जहाँ में तेरा साथ माँगूंगा मैं
हश्र में भी तेरा हाथ थामूंगा मैं।
तेरी आँखें मिली मुझे हँसती हुई
तेरा साया मिला मुझे रोता हुआ।
मेरे दिल की तलाशी ली मैंने
तेरा नाम मिला मुझे रूठा हुआ।
Random Lyrics
- giuseppe (fra) - stalingrad qui danse lyrics
- helpy - your new fazbear entertainment franchisee lyrics
- mrs. green apple - blizzard lyrics
- laurence murray project - npd lyrics
- maddie & tae - what a woman can do lyrics
- farrt! - monopoli lyrics
- fj outlaw - dead or alive lyrics
- mechayrxmeo - holograma! lyrics
- leslie shaw - no me verás llorar lyrics
- röge - ketää ei kiinnosta kunnes kaikkii lyrics