![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
ferozi, mc square & zerotoone - agony lyrics
[ferozi, mc square & zerotoone “agony” के बोल]
[intro: sky meri jaan & gurjar hb]
सीखा है अपनों से, सीखा है गैरों से
सीखा है सागर से, सीखा है नहरों से
सीखा है शिखर की चोटी, पहाड़ों में
सीखा है गली में, अनपढ़+गँवारों से
सीखा मैं तिनके, कंकड़, पैने काँटे से
पन्ने जला दिए, बस्ते में जाके देख
हटके चलना पड़ता, झाँके इलाके के
सीखा ज़िंदगी में माँ की उन बातों से
[chorus: gurjar hb]
काई पे रत्ती भर भी ना पड़े फ़रक
पड़े मेरे दिल पे बहुत
भोले मानस हैं, नोच के खा जा हैं
के यहाँ पे ऐसे शिकारी भी बहुत
मीठे बोल के, घोल दे ज़हर प्याले में
ऐसे प्यारे भी बहुत
“भाई” बोल के बहन ने छेड़ दे
देखे हैं ऐसे कुजात भी बहुत
[verse 1: mark bhatia]
खुद से, मुझसे बेहतर बनना चाहता
बुज़दिल बिस्मिल दहशत करना चाहते
गानों के मेरी कई cassette रखना
आधे सफ़र में साथ में पैदल चलना चाहते
कहते, “सरदार, हम faizal बनना चाहते”
“पीछे आना चाहते, पीछा करना चाहते”
पीछे बर्बादी, मेरे पीछे बागी है
पर ये सच है मेरे पीछे आज़ादी है
साथ सरस्वती, आगे समाधि है
पूरा होने से पहले ही समा दी है
समाथी है ऐसी बना दी है
जैसे अतापी+वितापी किताबी है
गाती है जब भी बुलाती है
जैसे कोयल रोती, गिड़गिड़ाती है
के घाटी में पानी पर उसका ना हिस्सा
उसूल ये जंगल का, सबको सब मिलता
अगर वो ले सके, खुद ढूंढे रस्ता
रस्ता ढूंढने में ही रस्ता भटकता
शेर के रस्ते से रस्ता बटक का
वो रस्ता भी आए जिस रस्ते पे लटका
[verse 2: mc square]
मैं गोम bhawana का tony montana
face पे scar, मैं सुंदर दुजाना
एक+दो साल में game पलट दी
bata की चप्पल ते dolce gabbana
आज भी उही farm, उही ford
बदले समंदर, अब गोम के जोहड़
bank के statements अब करोड़
पर आज भी याद है दस का lot
तेरे पोते को देख तू, दौर की अंबर में लिख दियो तेरो नोम है
गोम के सीधे+साधे देसी पूत पे proud करे पूरी कौम
बाबा की पिलसन ते सीमो की toffee के आगे नो पाँच सितारे की coffee
तू आजा जो आज भी, बनूँ मैं pablo, बाबा मैं फूंक दूँगा सारे गांधी
[outro: gurjar hb]
काई पे रत्ती भर भी ना पड़े फ़रक
पड़े मेरे दिल पे बहुत
भोले मानस हैं, नोच के खा जा हैं
के यहाँ पे ऐसे शिकारी भी बहुत
मीठे बोल के, घोल दे ज़हर प्याले में
ऐसे प्यारे भी बहुत
“भाई” बोल के बहन ने छेड़ दे
देखे हैं ऐसे कुजात भी बहुत
Random Lyrics
- miney mays & sqazz - реализовать (implement) lyrics
- tom walker - head underwater (arcando remix) lyrics
- keep (rus) - иртыш и каспий (irtysh and caspian) lyrics
- dj maraka 011 & mc gw - vou rasgar sua bct lyrics
- evrhane - keep lyrics
- codeine kiss - cigarettes and blunts lyrics
- cher london & f1lthy - killa lyrics
- trayviis - turn up lyrics
- car vs. driver - 20 x 5 lyrics
- ich midas - sensiz olmaz lyrics