fiddlecraft - main chala jaunga lyrics
तू तो फिर भी ढूंढ लेगी अपने हल
मैं फिर से रख लूँगा गुज़रा कल
बदल लेना रस्ता
ना कहूँ तू मेरे संग अब चल
ये रात इतनी काली हो जाये
मेरे साये भी खो जाये, तेरी ज़िंदगी से
मेरा नाम कुछ ऐसे मिट जाये
जैसे लगे वो लिखा ही ना हो
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मुझपे ना रहे कोई इल्ज़ाम
मैं पीता गया ना गिने मैंने जाम
मैं कोशिश की के भुलूँ तुझे
कोशिश में भूला हूँ अपना नाम
नशे से बस भीगा मैं
सोचा था डूब जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चुप, चुप, चुप, चुप रहता था
भले कुछ भी ना मैं कहता था
नज़रें झुका कर तुम तो गये
मेरी आँखों को कुछ कहना था
ख़ामोशी मेरी समझे ना
अब कह भी ना पाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
होगी जब कल सुबह
फ़साना बन जाऊंगा
Random Lyrics
- reynaldi yusuf ft. rafi novadi - rencana lyrics
- planet asia & 38 spesh - tec and a mink lyrics
- porto bello - tu i jo lyrics
- schiz oh - fetish for my face lyrics
- b.horn - vibin’ lyrics
- okay kaya - palm psalm lyrics
- carla marie - what to know before you start internet marketing lyrics
- vinnie caruana - somehow the world keeps turning (live at the black heart) lyrics
- ouija macc - do the math lyrics
- good charlotte - let's go lyrics