azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

gajendra verma - aankhein mila ke (mann mera - acoustic) lyrics

Loading...

[gajendra verma “aankhein mila ke (mann mera + acoustic)” के बोल]

[verse]
सारी रात आहें भरता
पल+पल यादों में मरता
माने ना मेरी मन मेरा
सूनी+सूनी शाम, सूने सवेरे
बहते है आँसू मेरे
जाने कुछ भी ना मन मेरा

[pre+chorus]
कभी मेरा था, पर अब बेगाना है वो
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो

[chorus]
कभी खोया रहे, कभी रोया फिर करे
कभी टूटे हुए सपने संजोया फिर करे
कोई मन से उलझे ना, कोई मन से जीते ना
दिन रहना ऐसे कर दिए, बिताए बीते ना
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[instrumental break]

[bridge]
ऐसा भी क्या रे, दिल का लगाना
ऐसी भी क्या रे, मोहब्बत
आँखें मिला के, ये मैंने जाना
रोने से मिलती नहीं फुर्सत
[chorus]
हो, कभी चुप+चुप रहे, कभी ज़िद पे आ जाए
बस एक तरिका ढूंढे जिससे तुझको पा जाए
कभी तुझ बिन जी लूंगा, कभी मर जाऊंगा मैं
खुद से सौ बातें करता, हाय, खुद को भरमाए
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[outro]
ओ+ओ+ओ+ओह+ओ+ओ
ओ+ओ+ओ+ओह+ओ+ओ
ओ+ओ+ओ+ओह+ओ+ओ+ओ
ओ+ओ+ओ+ओह+ओ+ओ
ओ+ओ+ओ+ओहो+ओ
ओ+ओ+ओ+ओह+ओ+ओ+ओ



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...