gajendra verma - jaana jaana lyrics
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना
[verse 1]
के चुप के चुप के तुझको देखा करता है ये
न जाने कब से जाना तुझपे मरता है ये
समझाया मैंने सौ दफा तो बिगड़ गया
के बच्चो जैसे अब तो ज़िद्द करता
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना
[verse 2]
ये चोरी चोरी तेरा पीछा करना
राहों में कहीं मिल गए तो डरना मैं बैठा रहूं
उन जगहों पे जाने जा
जहां से तेरा होता है गुज़रना
यहीं है फसाना फसाना
तेरा नाम लिखना अपने संग
लिख के फिर मिटाना मिटाना
फिर लिखना और मिटाना
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना
Random Lyrics
- nogizaka46 - kokoro no kusuri (心の薬) lyrics
- ancestors revenge - the rash that spread lyrics
- shon-d - sleep is 4 the rich lyrics
- jordang17 - chlxd chokehold lyrics
- and the kids - i can't tell what time is telling me lyrics
- alus - better lyrics
- haz - heard lyrics
- roman dutch - miss trophy lyrics
- q smth - based on sound lyrics
- safouen x rough b - the 2 deadly sins lyrics