
gajendra verma, ravator & swapnil tare - waade lyrics
[gajendra verma & ravator “waade” के बोल]
[intro]
ओ, बेलियाँ वे
हाथ मेरा क्यूँ छोड गया है?
[verse]
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये दिल तुम पर ही रुके?
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये मन तुम बिन ना लगे?
[pre+chorus]
कश्ती किनारों पे ठहरे नहीं
आधे+अधूरे डूबे कहीं
सपनों के चूरे+चूरे वहीं
हो जाए जो, हम रूठे नहीं
टूटे ये दम, दिल टूटे नहीं
तूफ़ानों में भी हाथ छूटें नहीं
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post+chorus]
ओ, ओ+ओ+ओ
ओ+ओ+ओ, ओ+ओ, ओ
[bridge]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सूना जहाँ है
साथ मेरे अब तू जो नहीं है
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी (सारी)
आसमाँ चुप है (ओ), रो रहे सन्नाटे (mm)
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post+chorus]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[outro]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
Random Lyrics
- the rapper thailand - คนทางนั้น (miss you) lyrics
- ph1il & johnny joined - umdrehen lyrics
- gio evan - l'altra libertà lyrics
- direct din dormitor, moka (ddd) & ciuf - cu vampirii lyrics
- elxi - deliver death lyrics
- screwstache - dreamcast lyrics
- breez kennedy - deep in luv lyrics
- lil big stack - skibidi (slowed + reverb) lyrics
- kim ki tae (김기태) - rise again lyrics
- new order - true faith (7" version) lyrics