
galliyan returns - ankit tiwari & manoj muntashir lyrics lyrics
[ankit tiwari “galliyan returns” के बोल]
[verse 1]
कुछ और नहीं बाक़ी मुझमें
तू जान मेरी, तू दिल है
साँसों के बिना तो जी लेंगे
पर तेरे बिना मुश्किल है
[pre+chorus]
क़िस्मतें तेरी+मेरी जुड़ी हैं
मेरे हाथों में रब ने लिखी हैं
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non+lyrical vocals]
[verse 2]
तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा
जीता भी, जिस को मैं हारा भी (गलियाँ)
तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा
जीता भी, जिस को मैं हारा भी
तू मेरी ग़लती है तो सुन ले
ये ग़लती होगी दोबारा भी
[pre+chorus]
जाऊँगा मैं यहाँ से कहाँ?
मेरे पाँव से लिपटी हैं
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non+lyrical vocals]
[verse 3]
रातों को तेरी ख़ातिर जगता रहा मैं क़ाफ़िर
तू ही सवेरा है मेरा
टूटा परिंदा हूँ मैं, तुझसे ही ज़िंदा हूँ मैं
तू ही बसेरा है मेरा
[pre+chorus]
ता+उमर मैं चला
तब कहीं क़दमों को हुईं हासिल
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non+lyrical vocals]
Random Lyrics
- icy flower - lester kloul lyrics lyrics
- welcome to mylan - rondodasosa lyrics lyrics
- the shades of spring - bart wolffe lyrics lyrics
- 8 ball - nvm (band) lyrics lyrics
- воздушный шар (air balloon) - tequilajazzz lyrics lyrics
- sukoon - shivam c lyrics lyrics
- red light - third hour lyrics lyrics
- sailor moon - o67 lyrics lyrics
- america, girl - jesse welles lyrics lyrics
- one and only - lunagrace lyrics lyrics