garvit-priyansh, garvit soni & priyansh srivastava - mere ranjhana lyrics
[garvit+priyansh, garvit soni & priyansh srivastava “mere ranjhana” के बोल]
[verse 1: garvit soni]
क्यूँ आज भी लगे तुम मेरे पास हो यही?
क्यूँ आज भी लगे तुमसे मिलती मुझे हर खुशी?
क्यूँ आज भी लगे इन लकीरों में हो छिपी?
क्यूँ आज भी लगे रह गयी बातें अनकही?
[bridge: priyansh srivastava]
हम दोनो थे अलग रास्तों पे चल पड़े
जाने फिर किसकी थी खता?
ha, फिर हम मिले अंजान बनके इक दफ़ा
क्यूँ मैं ना कह सका?
[chorus: priyansh srivastava & garvit soni]
मेरे माहिया, मेरे रांझणा
तू रुक ज़रा मेरे पास आ
ये दिल तुझे ही ढूंढता, मेरे पास आ
मेरे माहिया मेरे रांझणा
तू रुक ज़रा मेरे पास आ
ये दिल तुझे ही ढूंढता मेरे पास आ
[verse 2: priyansh srivastava & garvit soni]
मेरी साँसें थम ना पायें
वो यादें फिर लौट आयें
तुम्हारी वो बातें
क्यूँ अब हम ना भूल पायें?
क्यूँ ना मिली कोई वजह?
मुझे दूर तुमने जो किया
और हम मिले तहे उस दफ़ा
फिर क्यूँ ना कह सका?
[chorus: priyansh srivastava & garvit soni]
मेरे माहिया, मेरे रांझणा
तू रुक ज़रा मेरे पास आ
ये दिल तुझे ही ढूंढता मेरे पास आ
मेरे माहिया मेरे रांझणा
तू रुक ज़रा मेरे पास आ
ये दिल तुझे ही ढूंढता, मेरे पास आ
मेरे पास आ
ha
Random Lyrics
- savanofsky - north hollywood lyrics
- maggery - it's not that easy for me lyrics
- real name brandon - real name brandon's battle rap catalog lyrics
- flizzer - соевый соус (soy sauce) lyrics
- młody juby - wysiłek lyrics
- гистамин (histamine) - окно (the window) lyrics
- sleep theory - another way (reimagined) lyrics
- тайко (tuiko) - спокойной ночи lyrics
- bnny - get it right lyrics
- cole myer - myery mopidays 2 lyrics