geeta dutt - thandi hawa kali ghata (from "mr. and mrs. 55") lyrics
[chorus]
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
[verse 1]
बैठी थी चुपचाप यूँ ही दिल की कली चुन के मैं
बैठी थी चुपचाप यूँ ही दिल की कली चुन के मैं
दिल ने ये क्या बात कही, रह ना सकी सुन के मैं
[chorus]
मैं जो चली…
मैं जो चली, दिल ने कहा और ज़रा झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
[verse 2]
आज तो मैं अपनी छबी देख के शरमा गई
आज तो मैं अपनी छबी देख के शरमा गई
जाने ये क्या सोच रही थी कि हँसी आ गई
[chorus]
लौट गई…
लौट गई ज़ुल्फ़ मेरी होंठ मेरा चूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
[verse 3]
दिल का हर एक तार हिला, छिड़ने लगी रागिनी
दिल का हर एक तार हिला, छिड़ने लगी रागिनी
कजरा भरे नैन लिए, बन के चलूँ कामिनी
[chorus]
कह दो कोई…
कह दो कोई आज घटा बरसे ज़रा धूम से
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिए डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
Random Lyrics
- spectre (rapper) - the shoe fits lyrics
- the ghost inside - wash it away lyrics
- avance - welcome to my nightmare lyrics
- droodle - ghost friends lyrics
- cloudii - deep space°✰⋆ lyrics
- bobin - problemy lyrics
- satoshi gambino - hypnotize lyrics
- kyle beats collective - this was forever lyrics
- egovert - v for vendetta! [2024] lyrics
- braydon - backburner lyrics