
gunda - ruswai (romanized) lyrics
[verse 1: gunda]
हम उनके नाम को पुकारे चले गए
हम उनके नाम को पुकारे चले गए
जो मेरे दर पे वो आके आके चले गए
जो मेरे दर पे जो आके आके चले गए
वो मेरे नाम को भुलाते चले गए
वो मेरे नाम को भुलाते चले गए
हम उनके नाम को पुकारे चले गए
हम उनके नाम को पुकारे चले गए..
बेइंतेहाँ है ये उनकी बेवफ़ाई
बेइंतेहाँ है ये उनकी बेवफ़ाई
वफ़ा को मेरी ठुकरा के चले गए
वफ़ा को मेरी ठुकरा के चले गए..
वो मेरे नाम को भुलाते चले गए
वो मेरे नाम को भुलाते चले गए
हम उनके नाम को पुकारे चले गए
हम उनके नाम को पुकारे चले गए..
जाने का उनके कोई शिकवा नहीं
ग़म है वो दिल क़ैद करके चले गए..
[verse 2: encore]
मेहमान क़दरदान
इंसान और भगवान
आपके आगे पेश है ये नाचीज़
इसका नाम
नाम में क्या रखा है
काम देखिए
शकल में क्या रखा है ज़ुबान देखिए
शब्दों के अखाड़े में पहलवान देखिए
मुझे प्यार का है ‘प’ भी नहीं पता “यार” फ़रेब
जैसे 47 से पहले भारत में बैठे अंग्रेज़
जैसे किसी बंदी के यहाँ पे रिश्ता आया एक
लेकिन उसके सड़कों में रिश्ते पहेली हैं अनेक
तेरी पेस्ट्री सी शक्ल मैं पढ़ूं वो पीस ऑफ़ केक
तुझमें चाशनी है घुली बे लवड़े तू हैगा फेक
वो प्यार ढूंढे दूजो में आखिर है वो इंसान
पर हैवान की हवस के आगे घुटने टेक
तू मुझे ज़रा सा भी जाने न जानेजां
मैं न जाने कितने वादे तोड़ा बची है जान ही ना
तू मुझे माने या न माने मुझे कोई है परेशानी ना
करे मान हानि तुझपे
तो जाने है जानी ना
है ना जानी?
जहाँ है तू जाए ज़्यादा दूर मत
दूर जाए तो कभी मेरा नाम जाए भूल मत
oops फ़ेक न्यूज़ डाले व्यूज़ की है भूख बस
झाँटे हैं झूला नहीं बे यहाँ आके झूल मत
Random Lyrics
- zockybby - infierno lyrics
- 澤田空海理 (sori sawada) - once lyrics
- susy shock - gotera (part. la bandada de colibríes) lyrics
- cg5⁴, halacg, nandrew mashups - good 2 trouble yourself lyrics
- small void - the middle of the night lyrics
- アイドルネッサンス (idol renaissance) - good day sunshine lyrics
- theblklt$ - ntfw lyrics
- donald davie - to a brother in the mystery, circa 1290 lyrics
- jayo (uk) - high heels lyrics
- effe serieus - baila de gasolina lyrics