
gunda - tu mujhe yaad hai (romanized) lyrics
[प्रि+कोरस]
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
[कोरस]
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
[वर्स]
फिर वही रुत आई है
फिर घटाएं छाई हैं
तेरी रातों की करवट
तेरी बातों की हरकत
अब यही जल जाने दे
राख यूँ बन जाने दे
फिर काहे की तेरी नाराज़ी..
[कोरस]
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा एक दिन
पैसा जब तक पास है तेरे साथ रहेंगे हर दिन
हाथ न छोड़ेंगे पल भर भी तेरा ही गुण गायेंगे
ये साथी तेरे साथ न देंगे तू रोएगा।
[प्रि+कोरस]
तू मुझे याद है
तू मुझे याद है
Random Lyrics
- hannie schaft - de adentro hacia afuera lyrics
- shizuku (vocaloid) - アオノトリ (blue bird) lyrics
- dimaok™ - не в чартах (not in the charts) lyrics
- shammah (kor) - 난 널 (why i) lyrics
- akissi - $ou$ lyrics
- dariu$h (rapper) - cap na taj lyrics
- in case of fire - u can't poo? lyrics
- patrick thompson - driftwood lyrics
- indigo de souza - feeling it (too) lyrics
- ness (deu) - ich würde lügen lyrics