
gunda & rebel 7 - swagat (lo woh aagaya) (romanized) lyrics
[verse 1: gunda]
वहाँ देखते हो क्या, लो वो आ गया
वहाँ देखते हो क्या, लो वो आ गया..
[chorus: gunda]
ओ मेहरबान, साहिबा, नायक़ा, ज़ालिमा
लीजिए हम से भी हालातों का जायज़ा..
[verse 2: rebel 7]
उसको दिखती बस मुझमें ख़ामी
मुझे होता है शक मुझपे काफ़ी
वो है जानती नहीं मेरी उदासी
उसके चेहरे पे गहरी लाली
मेरी आँखों को चुभती ये दीवारें
मुझे ज़हर अब बस तू पिला दे
हम साथ में कष्ट नहीं उठाते
तो फिर साथ में काश क्यों लगाते
मुझको क्या ही दिखा
उसको क्या ही मिला
दिल ने माँगी दुआ
तुझको क्या ही पता
गहरी कितनी थी खाई
मुझसे नहीं नापा गया
अब वो नहीं देरी दिखाई
तब समझा मैं किससे पाला पड़ा
अरे ओ ज़ालिम मुझे बख़्श
तेरा दर्द बन चुका मेरा सच
तेरे साथ मैं था भूल चुका लक्ष्य
तेरे बाद रुक चुका मेरा वक़्त (×2)
[chorus: gunda]
ओ मेहरबान, साहिबा, नायक़ा, ज़ालिमा
लीजिए हम से भी हालातों का जायज़ा..
ओ मेहरबान, साहिबा, नायक़ा, ज़ालिमा
लीजिए हम से भी हालातों का जायज़ा..
Random Lyrics
- slafter - secrets kept lyrics
- romsii - ochan lyrics
- milli (deu) & whitey en vogue - yolo yolo lyrics
- dead-reforce - crown of shit lyrics
- tienas - doistillbelive lyrics
- alessandra amoroso - per sempre, ancora lyrics
- sourav - dikhta hai sab lyrics
- lil snypa j - bro tripping lyrics
- reel wexx - alexis lyrics
- lil uzi vert - big lyrics