![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
harish budhwani - saari umar lyrics
होती है सुबह, तेरे इंतज़ार में
भीड़ में खड़ा, ख्वाबों के बाज़ार में
कोई ना यहाँ, किसको मैं बताऊं?
तेरी हर अदा, कैसे मैं भुलाऊं?
क्यूँ तेरी, प्यारी+प्यारी गलतियाँ मंज़ूर है?
पर इसमे मेरा कोई ना क़सूर है
कहो ना मुझको, हाँ ये सपना है
मैं ख्वाब ही जी लूँ, सारी उमर
कहानी तेरी, कहानी मेरी, सुनेगी ये दुनिया
सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर
कहो, कहो ना, क्या है दिल में छुपा?
रहो, रहो ना, सिरहाने मेरे यहाँ
बैठे हैं हम भी, बैठे हो तुम भी
तारों भरी रात में
और तुमने पूछा, “है चाँद कहाँ”?
मैं तकता रहूँ बस तुम्हें
ज़ुफ़्लों के पीछे ये चेहरा जो तेरा
मेरा तो चाँद है रे!
झूठा नहीं मैं मालूम है तुमको
तेरी कसम है मुझे
कहो ना मुझको, हाँ ये सपना है
मैं ख्वाब ही जी लूँ, सारी उमर
कहानी तेरी, कहानी मेरी, सुनेगी ये दुनिया
सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर
Random Lyrics
- x sem peita - desculpa mãe- x sem peita ft zemaru lyrics
- wjsn - 우리의 정원 (our garden) lyrics
- pop xir - take care of myself lyrics
- x6zt - far away lyrics
- oxmo puccino - le sucre pimenté (remix) lyrics
- liqvor - fvck! lyrics
- dr. octagon - aviator hype (bonus track) lyrics
- notorious killa - italian mannequin lyrics
- wavyfranco - why it gotta be like this lyrics
- crystelle clear - live tracklist lyrics