azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

hemlata - tu is tarah se lyrics

Loading...

तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है

ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माना से

ये ज़िंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है

हर एक फूल किसी याद सा महकता है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़्याल से जागी हुई फ़िज़ाएँ हैं
ये सब्ज़ पेड़ है या प्यार की दुआएँ हैं?

तू पास हो कि नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है

हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन
हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो ज़िंदगी अधूरी है
रहे वफ़ा में कोई हमसफ़र ज़रूरी है
ये रास्ता कहीं तन्हा कटे तो मुश्क़िल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...