azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

himangshu sarma - jiyun sang tere lyrics

Loading...

जीतने भी पल
जो भी अब मैं जियूँ
जियूँ संग मैं अब तेरे

बैठा ही रहूँ तेरे पहलूँ में यूँ
और देखा करूँ बस तुझे
हर दर्द मिटता है छुवन से तेरे
हर दर्द मिटता है छुवन से तेरे!!

जीतने भी पल
जो भी अब जियूँ
जियूँ संग मैं अब तेरे
बैठा ही रहूँ तेरे पहलूँ में यूँ
और देखा करूँ बस तुझे !!

हूँ चाहता कितना तुम्हें
ऐ दिल!
ज़रा तू बता इसे।
ख़्वाहिश नहीं मेरी कोई तेरे सिवा
तू समझ इसे।

तुझको मैं यूँ लेके चलूँ
जाऊँ जहाँ मैं लेके वहाँ
मेरी रूह से तू ही पूछ ले
मेरी रूह में तू है बसा
चले है हम जो भी साथ में
चलेंगे आगे भी भला!!



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...