hirender singh - tandav (choir version) lyrics
ये दिल में ज़ख्म है जो
ये दिल में ज़ख्म है जो
वो जिसने भी दिए हैं हमें
अब उसकी बारी है
अब उसकी बारी है।
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!
तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
दोस्ती से दुश्मनी की जंग का
आरंभ है ये
दोस्ती के बदले रंग का
टूट गईं वो रस्में
टूट गए वो वादे
टूट गई है हिम्मत मगर
अभी टूटे नहीं इरादे।
हौंसलों में है अब आग हमारे
कैसे हारेंगे हम
भगवान है अब साथ हमारे।
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!
तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
अब हार से है दोस्ती
है मुस्किलों से वास्ता
रुकने का सवाल नहीं
चाहे काँटों से भर दो रास्ता
अब जाने कहाँ गुम हो गया
कल तक जो हमारे पास था।
हर कदम पे दिखे यहाँ मौत है
हमें ना किसी का ख़ौफ़ है
हार होती क्या है पता नहीं
हमें बस जीतने का शौक है।
अब होंगी सबको हैरानियाँ
हर तरफ़ छाई वीरानियाँ
दुनिया देगी मिसालें हमारी
और सुनाएगी हमारी कहानियाँ।
तू कहाँ छुप गया, कहाँ खो गया
तेरा रास्ता अलग हो गया
अब इस रास्ते पे चलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
Random Lyrics
- camoflaw - sierra intermission lyrics
- roubix - wake up lyrics
- zaydn - let her go lyrics
- heidi montag - all i want for christmas is the club lyrics
- tamoto - never let me down again lyrics
- james reid - pauwi na lyrics
- neo kb & xema fuentes - los sueños son sagraos lyrics
- blur - sunday sunday (demo) lyrics
- xanadu (ky) - almost home lyrics
- phoebe hunt - carry on lyrics