hirender singh - tandav (choir version) lyrics
ये दिल में ज़ख्म है जो
ये दिल में ज़ख्म है जो
वो जिसने भी दिए हैं हमें
अब उसकी बारी है
अब उसकी बारी है।
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!
तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
दोस्ती से दुश्मनी की जंग का
आरंभ है ये
दोस्ती के बदले रंग का
टूट गईं वो रस्में
टूट गए वो वादे
टूट गई है हिम्मत मगर
अभी टूटे नहीं इरादे।
हौंसलों में है अब आग हमारे
कैसे हारेंगे हम
भगवान है अब साथ हमारे।
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!
तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
अब हार से है दोस्ती
है मुस्किलों से वास्ता
रुकने का सवाल नहीं
चाहे काँटों से भर दो रास्ता
अब जाने कहाँ गुम हो गया
कल तक जो हमारे पास था।
हर कदम पे दिखे यहाँ मौत है
हमें ना किसी का ख़ौफ़ है
हार होती क्या है पता नहीं
हमें बस जीतने का शौक है।
अब होंगी सबको हैरानियाँ
हर तरफ़ छाई वीरानियाँ
दुनिया देगी मिसालें हमारी
और सुनाएगी हमारी कहानियाँ।
तू कहाँ छुप गया, कहाँ खो गया
तेरा रास्ता अलग हो गया
अब इस रास्ते पे चलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन।
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव
है तांडव
है तांडव
ये तांडव
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
Random Lyrics
- blakeiana - bout you lyrics
- the scary mooveez - it's gonna be a killer christmas lyrics
- gonzalo ávila - pedacito de sol lyrics
- swamp dogg - complication no. 5 lyrics
- on-lyne - the great despair lyrics
- cam bogle - this room lyrics
- the oblivious official - tardy sweep/friends in the back lyrics
- rasa & dashi - ресторанная (restaurant) lyrics
- bandanna$aint - pull up on me now lyrics
- funhvr - instruct me lyrics