ikka, dino james & badshah - naraaz lyrics
[ikka, dino james & badshah “naraaz” के बोल]
[verse 1: badshah]
वो मुझसे बात कर रही, ये बात बहुत है
पर रात ढलने से पहले रात बहुत है
मैंने तोड़ा उसका दिल, वो मुझसे रूठ के गई है
फिर भी मुझे आ रही है सांस बहुत है
मुझे मिल जाए एक चांस बहुत है
कहने को नाम बहुत है
जिसको कभी भी सुरूर ही न चढ़ा हो उसके लिए एक जाम बहुत है
star बन गया तेरा सितारा ना बना, बहता रहा तेरा किनारा ना बना
तेरे दिल में क्या है? तूने कभी बोला नहीं
मेरे दिल में क्या है? मुझे कभी भी बताना न पड़ा
पहले दो महीने की पूरी आशिक़ी, माहौल कभी वो दोबारा न बना
दुनिया देखी मैंने बहुत पर तेरी जैसी प्यारी बंदी से कभी पाला न पड़ा
जज़बातों पे पकड़ तेरी बेजोड़ है
आँखें नम और होठों पे हंसी है तेरे
तू मुझको छोड़ दे तो चैन से मरूंगा शायद
तेरी वफ़ा, बस की नहीं है मेरे
जहाँ से वापस कहीं भी न जा सके तू
उस मोड़ पे लाके तुझे छोड़ा मैंने
तूटने न दिया मेरा दिल तूने एक बारी
एक दिल तेरा कितनी बार तोड़ा मैंने?
[bridge: dino james]
मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई कभी?
hmm, ये इशारा था क्या तेरा? नाराज तू जायज़ नहीं
[verse 2: dino james]
bhai, it’s funny कैसे change हो गए आपस में सारे रिश्ते
it’s true sometimes i miss her, but i’m maintaining distance
दिल रखा संभाल तेरा, मेरा कर दिया misplace
बातें इतनी बाकी हैं कि कम पड़ जाएगी mixtapes
some just mining heart, क्योंकि रोते कहाँ हैं मर्द?
ऐसा क्या तू देख रहा है? it’s just a f+cking girl
पता नहीं, क्या खोज रहा हूँ, it’s never ending search
i don’t do on the rocks क्योंकि अंदर से हूँ बर्फ
paane se pehle hi sab kho dene ka hai dar
जिसे चाहा वो मिलेगा नहीं है, सर पे मेरे कर्ज
थोड़ा और मुझे तोड़, लिखूँ खत्म हो ये verse
सारी गलतियाँ सुधारूं पर, clock होती नहीं reverse
हालांकि पत्ते तो सही थे पर
रानी तू गई है अब मेरे सारे बिखरे हैं ताश
साथ इक्का और बादशाह नसीब मेरे साथ
हाँ, फिर भी मैं हारा हूँ ये हाथ
जो भी तेरा था, you took it all
और मुझे बोला “ये ले संभाल”
पीछे छोड़ी क्यों तूने ये scars?
बेबी तू तो मेरा पार्ट था, टूटा मेरा ख्वाब जा
खोला तूने तेरे सारे cards
[verse 3: ikka]
शिकायतें खुद से, तुमसे आज भी मोहब्बत है
अब उससे ना है मोहलत, चाहते कितनी दौलत शोहरत है
जब तेरे साथ था तब दूर जाने के मन
दूर है तो हर दिन, लगने लगा मुझे दोज़ख है
तूटा हुआ था जब तूने आके जोड़ा
तेरा प्यार वो दुलार, सब कुछ भूल क्यों गया था मैं?
कैसे ये प्यार जब ये मिले तब न कदर?
शिकायतें खुद से, तुमसे आज भी मोहब्बत है
अब उससे ना है मोहलत, चाहते कितनी दौलत शोहरत है
जब तेरे साथ था तब दूर जाने के मन
दूर है तो हर दिन, लगने लगा मुझे दोज़ख है
तूटा हुआ था जब तूने आके जोड़ा
तेरा प्यार वो दुलार, सब कुछ भूल क्यों गया था मैं?
कैसे ये प्यार जब ये मिले तब न कदर?
[outro: ikka & dino james]
मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई कभी?
उनी टुकड़ों को बाद में हम जोड़+जोड़ कर रोए
ये इशारा था क्या तेरा? नाराज़ तू जायज़ नहीं
एक प्यारी सी लड़की का दिल तोड़ कर रोए
मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई क्या कभी?
हम्म, ये इशारा था क्या तेरा? नाराज़ तू जायज़ नहीं
Random Lyrics
- miraie - i don't fxxk with girls that cheat lyrics
- lusa & po music - boris contre-attaque lyrics
- kiira - as you are lyrics
- sarah julia - conspiracy theorist lyrics
- keaze - dollaz lyrics
- trdee - baby steps lyrics
- @jaxonabston - but the solar eclipse is today lyrics
- kapo archive - in the city lyrics
- e1 (3x3) - jail call lyrics
- frankie boy - nuevo estilo (radio edit) lyrics