iqlipse nova & anubha bajaj - savera lyrics
[iqlipse nova & anubha bajaj “savera” के बोल]
[verse 1: anubha bajaj & iqlipse nova]
ढूंढा हजारों में
कई सितारों में
है तेरे जैसा ना कोई
तू ही तो लाखों में
जैसे किताबों में
कोई कहानी हो नई
[pre+chorus: iqlipse nova & anubha bajaj, anubha bajaj]
करूँ मैं तुझसे बहाने
कोई भी ना ये जाने
है तुझको खबर या नहीं?
hmm+mm, ये जो रास्ते हैं सारे
हैं तेरे ही सहारे
क्या तुम ये जानो या नहीं?
[chorus: iqlipse nova & anubha bajaj]
बातें ये सारी मैं तुमसे ही करना चाहूँ
तेरी नदानियों से मैं पिघल ही जाऊँ
खोई सी राहे क्यों, तुमसे ही मिलना चाहूँ
हूँ मैं अंधेरों में, तुझ में सवेरा पाऊँ
तू ही सवेरा, है क्यों अंधेरा
तू ही सवेरा
[verse 2: iqlipse nova]
क्या तू भी सोचे मेरे बारे में?
कह दे ना आके यूँ इशारों ही इशारों में
नज़रें चुरा के जाना
छोड़ूँ मैं जन्नतें जो तू नहीं आए वहाँ पे
तू ही फ़रियाद में, तू याद में, जाऊँ कहाँ?
[pre+chorus: iqlipse nova & anubha bajaj, iqlipse nova]
तू सुबह मेरी शाम तू
जो खोया मेरा नाम तू
मैं तेरा था, तेरा रहूँ
ना जाने कैसे ये कहूँ
जो रूठे, तू जाना कहीं ना
तेरे सिवा कोई ना
कैसे मैं तुझसे ये कहूँ?
[chorus: iqlipse nova & anubha bajaj, anubha bajaj, iqlipse nova]
बातें ये सारी मैं तुमसे ही करना चाहूँ
तेरी नदानियों से मैं पिघल ही जाऊँ
खोई सी राहे क्यों, तुमसे ही मिलना चाहूँ
हूँ मैं अंधेरों में, तुझ में सवेरा पाऊँ
तू ही सवेरा, है क्यों अंधेरा
तू ही सवेरा (सवेरा, सवेरा)
(तू ही सवेरा मेरा) तू ही सवेरा
(तू ही सवेरा मेरा) है क्यों अंधेरा
(तू ही सवेरा मेरा) तू ही सवेरा
Random Lyrics
- die atzen - ausnahmezustand lyrics
- vulvodynia - devil tree lyrics
- mathway - эйфория (euphoria) lyrics
- teeway - tomato* lyrics
- cheek mills - cream chasers (from "diddy, i'm not coming home") lyrics
- villi neto - portúgalinn lyrics
- trolleycat - epitaph lyrics
- water on their kneez - sire the sequel lyrics
- legions of malphas - of glacial plains and frigid mountains lyrics
- tiago jesus - onde andam todos? lyrics