azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

iqlipse nova - saawariya lyrics

Loading...

मैं तन्हा सा, खोया सा बैठा रहूं अब यही
तु परियों सी, महकी सी, बहकी सी आती है यहाँ क्यों नहीं
एक मैं हूँ जो टूटे सितारों से मांगूं तुझे हर दम
और तू है के नखरे ये तेरे ना होते खत्म
कैसे मैं कहूं जो दिल में बात है
समझूं ना तुझे, ऐसी तू राज़ है

सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं
सांवरिया, क्यों तेरे पास आई
सांवरिया, यूं मोड़ी क्यों कलाई

ये तो हैं बहाने, मरती मुझमें सब जानें
पर क्यों दे ताने, ऐसे ना सता
मेरी यादों में खोई, तू जागी ना सोई है
फिर भी नाराज़ी मुझी से
तू मिलने जो आती है, नज़रे मिलाती है
ना जाने फिर भी क्यों रूठे बेवजह
कह दे क्या बात है
समझूं ना तुझे, ऐसी तू राज़ है

सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं
सांवरिया, क्यों तेरे पास आई
सांवरिया, यूं मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...