
iqlipse nova - saawariya lyrics
मैं तन्हा सा, खोया सा बैठा रहूं अब यही
तु परियों सी, महकी सी, बहकी सी आती है यहाँ क्यों नहीं
एक मैं हूँ जो टूटे सितारों से मांगूं तुझे हर दम
और तू है के नखरे ये तेरे ना होते खत्म
कैसे मैं कहूं जो दिल में बात है
समझूं ना तुझे, ऐसी तू राज़ है
सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं
सांवरिया, क्यों तेरे पास आई
सांवरिया, यूं मोड़ी क्यों कलाई
ये तो हैं बहाने, मरती मुझमें सब जानें
पर क्यों दे ताने, ऐसे ना सता
मेरी यादों में खोई, तू जागी ना सोई है
फिर भी नाराज़ी मुझी से
तू मिलने जो आती है, नज़रे मिलाती है
ना जाने फिर भी क्यों रूठे बेवजह
कह दे क्या बात है
समझूं ना तुझे, ऐसी तू राज़ है
सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं
सांवरिया, क्यों तेरे पास आई
सांवरिया, यूं मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, मोड़ी क्यों कलाई
सांवरिया, भाए मोहे नाहीं
Random Lyrics
- sumo cyco - villains lyrics
- patient zero (uk) - exploitation lyrics
- songslifestyle - release lyrics
- rüfüs du sol - in the moment (gheist remix) lyrics
- dada i - weapon sound lyrics
- sandiso mdluli - maybach lyrics
- twxn, 507kaz, baby boi (artist) & 1soul - gle lyrics
- sxmrxxt - chain of evidence (feat. vamp prince) lyrics
- lso - hatrik cemaz hatorr lyrics
- frankie and the witch fingers - trash classic lyrics