ishaan nigam - ye mera fitoor hai lyrics
Loading...
ye mera fitoor hai lyrics
मेरे इस दिल से
अब कहाँ तू दूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…
तुझको ही बस देखने को
दिल मेरा मजबूर है
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…
antra 1 :
जिंदगी की हर ख्वाहिशें
अब तेरे ही नाम हैं
गलती तेरी भी नहीं
दिल तेरा बेईमान हैं…
मेरे इस दिल को तेरा
बस तेरा ही सुरूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…
antra 2 :
एक था एक वक़्त था जब
तेरा ही अरमान था
तेरी इक मुस्कान पर
मेरे ग़म से मैं अनजान था…
सुन के जिसे दिल धड़कता हैं
वो तेरा ही नाम था
किससे कहूँ और कैसे कहूँ
तू मेरा जहान था…
मैंने तुझे अपना माना
क्या ये मेरा कसूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…..
Random Lyrics
- mouth for war - shape in the dark lyrics
- rava - bipolar lyrics
- big watch (uk) - it ain't safe lyrics
- watain - serimosa lyrics
- santachiara - tutto apposto lyrics
- 方大同 (khalil fong) - 無所謂 (wu suo wei) lyrics
- jerry paper - just say play lyrics
- s4 leauge - zet lyrics
- lucas altuzarra - tonight (rhodium nights mix) lyrics
- gambino la mg - booska uuhuh lyrics