ishwar anand pandey - hairat si lyrics
Loading...
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
वो साँझ मेरा है वक़्त मेरा
ढूँढा जिसको बेवक़्त भला
वो मेरा है उसको खबर नहीं
मेरे प्यार की उसको कदर नहीं
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
इक ख़ता हमसे हुई
इक ख़ता तुमसे हुई
इश्क़ किया था हम दोनों ने
पर हमको ही क्यूँ सज़ा मिली
मंज़र था वो पल भर का
बन बैठा दिल में ख़ंजर सा
हरा+भरा था ये मन मेरा
अब लागे ये बंजर सा
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
Random Lyrics
- bronikoni - when will we meet again lyrics
- slightlycubic - maniac lyrics
- uglyscope - калиматор комбо (combo collimator) lyrics
- jahvel lewis - rage ! lyrics
- the manhattans - loneliness lyrics
- umarell - mullettizzazione lyrics
- claudia crabuzza - ernesto lyrics
- rémy - bleu lyrics
- jack skyy - artyyst lyrics
- arthurzim - noite do vetin lyrics