
ishwar anand pandey - hairat si lyrics
Loading...
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
वो साँझ मेरा है वक़्त मेरा
ढूँढा जिसको बेवक़्त भला
वो मेरा है उसको खबर नहीं
मेरे प्यार की उसको कदर नहीं
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
इक ख़ता हमसे हुई
इक ख़ता तुमसे हुई
इश्क़ किया था हम दोनों ने
पर हमको ही क्यूँ सज़ा मिली
मंज़र था वो पल भर का
बन बैठा दिल में ख़ंजर सा
हरा+भरा था ये मन मेरा
अब लागे ये बंजर सा
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
Random Lyrics
- ciepłe brejki, hele, kacper krupa - smooth boi lyrics
- vepu - miten sä muistat mut? lyrics
- ben en belén - los pollitos lyrics
- tom orlando - gotta change lyrics
- 1xfx - grasssssss lyrics
- sd2ky - двигай (move) lyrics
- fadaei - achmaz lyrics
- lida - аниме музончик (anime music) lyrics
- freddy krewger - lil dangerous lyrics
- jay vaquer - despas de deux lyrics