ishwar anand pandey - humdum humnava lyrics
Loading...
आज तो है तू पास मेरे
कल ना होगी तू साथ मेरे
कैसे मैं संभालूंगा खुद को
आएगी जब तू याद मुझे
आज तो है तू पास मेरे
कल ना होगी तू साथ मेरे
कैसे मैं संभालूंगा खुद को
आएगी जब तू याद मुझे
शाखों से टूटे हम दोनों
बिखरे है तिनका+तिनका
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
तेरे+मेरे बीच में जो भी है बंधन
कैसे उसे मैं मिटा दूँ
हर इक बात में तेरी ही बातें
कैसे उसे मैं भुला दूँ
तू चैन से सोये रातों को
बेचैन कोई लम्हा+लम्हा
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
इतनी सी थी आरज़ू
तेरा बन के मैं रहूं
तुझको देखा करूँ
तुझमे सिमटा करूँ
तुझमे खोया रहूं
तुझमे सोया रहूं
तेरी पलकों तले
मैं भी रोया करूँ
पर ये हो ना सका
पर ये हो ना सका
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
ओ हमदम+हमनवा
Random Lyrics
- jucinda - whiskey lyrics
- kelli reisen - he must be love lyrics
- phoebe bridgers - motion sickness (earliest demo) lyrics
- mursel seferov - derdim sensen lyrics
- fox aurora - by the way lyrics
- ashwin mentoor - night falls, light comes lyrics
- dubg3_official - king lyrics
- nct 127 - yacht lyrics
- dimitris mitropanos - κατσαρόλα (katsarola) lyrics
- young mezzo - a dream (prod. ap tray) lyrics