ishwar anand pandey - lakhdatari lyrics
मोरवी नंदन बहुगुणा
मातृ भक्त बलिहारी
नाम मिला श्री कृष्ण से
कहलाए दीनों के अधिकारी
भक्त हुए शिव शंभु के पाए ज्ञान शक्ति अपार
हारे का सहारा बने बाबा खाटू श्याम सरकार।
भक्त हुए शिव शंभु के पाए ज्ञान शक्ति अपार
हारे का सहारा बने बाबा खाटू श्याम सरकार।
हे बाबा
मेरे बाबा
बाबा श्याम सरकार
भक्त हुए शिव शंभु के पाए ज्ञान शक्ति अपार
हारे का सहारा बने बाबा खाटू श्याम सरकार।
भक्त हुए शिव शंभु के पाए ज्ञान शक्ति अपार
हारे का सहारा बने बाबा खाटू श्याम सरकार।
तेरी कृपा का मैं दीवाना
बन बैठा मैं बेगाना
डूबा तुझमें मैं कुछ हाँ इस तरह
ये है श्याम रूप अवतारी
इनकी कृपा है सबसे न्यारी
कहते शीश के दानी इनको
बाबा श्याम है लखदा तारी
ये है श्याम रूप अवतारी, इनकी कृपा है सबसे न्यारी
कहते शीश के दानी इनको, बाबा श्याम है लखदा तारी।
बाबा बाबा बाबा
जब+जब तेरे दर पे आया
बिन माँगे ही सब कुछ पाया
इस दुनिया में क्या है मेरा
मैं ना ये जान पाया।
जब+जब तेरे दर पे आया, बिन माँगे ही सब कुछ पाया
इस दुनिया में क्या है मेरा, मैं ना ये जान पाया।
तू ही है बस साथ हमारे, बन बैठे बाक़ी परछायी
इस नैया का तू ही खेबैया, ले पतवार तेरे बाँह थमाई।
तेरी कृपा का मैं दीवाना
बन बैठा मैं बेगाना
डूबा तुझमें मैं कुछ हाँ इस तरह
ये है श्याम रूप अवतारी
इनकी कृपा है सबसे न्यारी
कहते शीश के दानी इनको
बाबा श्याम है लखदा तारी
तेरी कृपा है सबसे आला
मेरी साँसों की ये माला
तेरे नाम से चलता अब तो
तू ही है दुनिया का रख वाला!
ये है श्याम रूप अवतारी, इनकी कृपा है सबसे न्यारी
कहते शीश के दानी इनको, बाबा श्याम है लखदा तारी।
ये है श्याम रूप अवतारी, इनकी कृपा है सबसे न्यारी
कहते शीश के दानी इनको, बाबा श्याम है लखदा तारी।
Random Lyrics
- 99robb - planete 9 lyrics
- sobright - dagdarion lyrics
- мс-леха (ms-lesha) - не любовь (not love) lyrics
- baxa - чмостин ##ястин ####аскин (chmostin huyastin pidaraskin) lyrics
- bienvenue au stud - solo lyrics
- destroy lonely - pointer chains lyrics
- april june - making out the cemetery lyrics
- second function - the path lyrics
- j1hunnit - whoopty whoo lyrics
- kush dg - winners lyrics