ishwar anand pandey - main jogi hu lyrics
Loading...
आराध्य है तू भोले मेरा
तेरी महिमा का मैं जोगी हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2
अंत भी तू अनंत भी तू
आरंभ भी तू प्रारंभ भी तू
मैं लीन हूँ तेरी भक्ति में
तू कण में है कण+कण में है
लाख शिवालय जग में चाहे, एक शिवालय मन के भीतर
मोह की नगरी त्याग के देखो, भोले शंकर जाप के देखो
बैरागी हो? बैरागी हो? जाग के देखो…
तू तन में है तू मन में है
हर एक रूप का आदि हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2
धूप में भोले, छाँव में भोले (मेरे शंकर भोले शंकर)
शून्य में भोले, शोर में भोले (भोले शंकर भोले शंकर)
आराध्य है तू भोले मेरा
तेरी महिमा का मैं जोगी हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2
Random Lyrics
- lee ann womack - the legend of the rebel soldier lyrics
- jesper & emil - kommer du ihåg lyrics
- azu (jpn) - you're my only shinin' star lyrics
- witow, erunda, funkynextlife - бог ра lyrics
- chillin homie - step 2 step lyrics
- acantha lang - beautiful dreams lyrics
- zorica marković - kasno je, kasno je lyrics
- kill red - nightmare lyrics
- aito (ru) - бла бла бла lyrics
- tailgunner - blood for blood lyrics