azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ishwar anand pandey - main jogi hu lyrics

Loading...

आराध्य है तू भोले मेरा
तेरी महिमा का मैं जोगी हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2

अंत भी तू अनंत भी तू
आरंभ भी तू प्रारंभ भी तू
मैं लीन हूँ तेरी भक्ति में
तू कण में है कण+कण में है
लाख शिवालय जग में चाहे, एक शिवालय मन के भीतर
मोह की नगरी त्याग के देखो, भोले शंकर जाप के देखो
बैरागी हो? बैरागी हो? जाग के देखो…

तू तन में है तू मन में है
हर एक रूप का आदि हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2
धूप में भोले, छाँव में भोले (मेरे शंकर भोले शंकर)
शून्य में भोले, शोर में भोले (भोले शंकर भोले शंकर)

आराध्य है तू भोले मेरा
तेरी महिमा का मैं जोगी हूँ
बैरागी हूँ तेरी करुणा का
मैं जोगी था मैं जोगी हूँ >×2



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...