ishwar anand pandey - mere deva lyrics
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
हो देवा, तेरे सहारे खड़े हैं
आस लेके हम आगे बढे हैं
मुझको डर है ना अब तो किसी का
ओ मेरे देवा
मेरे सर पे तेरा हाथ है जो
देवा सबसे बड़ा ताज है वो
मुझको चाहत है अब ना किसी की
ओ मेरे देवा
मेरी भक्ति में तू
मेरी शक्ति में तू
मेरे रग+रग में तू मेरे देवा
मेरे रग+रग में तू मेरे देवा
मेरी साँसों में तू
विश्वासों में तू
मेरे तन+मन में तू मेरे देवा
देवा देवा देवा देवा
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय
गणनायक जय गजानन
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय गणनायक जय गजानन
हो देवा, संकट अगर कोई आये
हर संकट से भिड़ हम तो जाये
तू मेरा हाथ बस थाम लेना
ओ मेरे देवा
हो देवा, तेरे सहारे खड़े हैं
आस लेके हम आगे बढे हैं
मुझको डर है ना अब तो किसी का
ओ मेरे देवा
तू है विघ्नेश्वराय
तू है लंबोदराय
तू है गजमुख गजानन गणेशा
मेरे मन में रहे तू हमेशा
काम कोई करूँ
होता तुमसे शुरू
वो सफल काम पल भर में होता
ॐ सिद्धिविनायक गणेशा
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय
गणनायक जय गजानन
Random Lyrics
- jazmine sullivan - backstabbers lyrics
- canzoniere del lazio - uno, evviva giordano bruno lyrics
- dezydope - вливаю (pour in) lyrics
- permanent marker - schweineschnitzel lyrics
- sanela sijercic - reci ko je krivac lyrics
- cr1tter - parasite lyrics
- foxing & prince daddy & the hyena - rory lyrics
- inl - sorrow lyrics
- colddemon - nno stoness lyrics
- cat clyde & jeremie albino - hello stranger lyrics