azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ishwar anand pandey - tere siva lyrics

Loading...

तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं

तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
लगे खूबसूरत सा तेरा जहां
तू संग है तो हसींन है समां

वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ

होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं

कैसे बताऊँ कि चाहूँ तुम्हें
करे मन कि अब ही बता दूँ तुम्हें
मगर तेरी आँखों की रंगीनियाँ
मेरे लब की ये ख़ामोशियाँ
लब पे ही रहती ना होती बयां

कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी

वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ

तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...