ishwar anand pandey - tere siva lyrics
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
लगे खूबसूरत सा तेरा जहां
तू संग है तो हसींन है समां
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
कैसे बताऊँ कि चाहूँ तुम्हें
करे मन कि अब ही बता दूँ तुम्हें
मगर तेरी आँखों की रंगीनियाँ
मेरे लब की ये ख़ामोशियाँ
लब पे ही रहती ना होती बयां
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
Random Lyrics
- kne4es - chaos emerald in my handzzz lyrics
- lester (techwizard) - mw2 lyrics
- linus klausenitzer - queen of hearts lyrics
- şehinşah - kapatıyoruz lyrics
- kourame - pardonné lyrics
- scenario. (oh) - fracture lyrics
- beyond the void - through the dark lyrics
- mehdi black wind - censored audio file lyrics
- ngee - vergangenheit lyrics
- vlakruv - никогда (never) lyrics