jagjit singh & chitra singh - teri ankhon mein hamne kya dekha lyrics
दिल के दीवार+ओ+दर पे क्या देखा?
दिल के दीवार+ओ+दर पे क्या देखा?
बस तेरा नाम ही लिखा देखा
तेरी आँखों में हमने क्या देखा?
तेरी आँखों में हमने क्या देखा?
कभी क़ातिल कभी ख़ुदा देखा
तेरी आँखों में हमने क्या देखा?
अपनी सूरत लगी पराई सी
अपनी सूरत लगी पराई सी
अपनी सूरत लगी पराई सी
जब कभी हमने आईना देखा
जब कभी हमने आईना देखा
हाए, अंदाज़ तेरे रुकने का
हाए, अंदाज़ तेरे रुकने का
हाए, अंदाज़ तेरे रुकने का
वक़्त को भी रुका रुका देखा
वक़्त को भी रुका रुका देखा
तेरे जाने में और आने में
तेरे जाने में और आने में
तेरे जाने में और आने में
हमने सदियों का फ़ासला देखा
हमने सदियों का फ़ासला देखा
फिर न आया ख़्याल जन्नत का
फिर न आया ख़्याल जन्नत का
फिर न आया ख़्याल जन्नत का
जब तेरे घर का रास्ता देखा
तेरी आँखों में हमने क्या देखा?
कभी क़ातिल कभी ख़ुदा देखा
दिल के दीवार+ओ+दर पे क्या देखा?
बस तेरा नाम ही लिखा देखा
Random Lyrics
- 40 gramos - sí, tú lyrics
- amapekibert - trck lyrics
- lukas rising - testing (freestyle) lyrics
- wave white - hiding lyrics
- như quỳnh - duyên quê / rước tình về với quê hương lyrics
- santana sexmachine - x-ray lyrics
- ballistik boyz from exile tribe - god mode lyrics
- rizzy rackz - achieving lyrics
- trizlinkx - cyber kller lyrics
- aguscraft - pero yo estoy tranqui lyrics