jagjit singh & lata mangeshkar - tum paas aa rahe ho lyrics
Loading...
धीरे, धीरे, धीरे, धीरे
आँखों में छा रहे हो
तुम पास आ रहे हो
चुपके, चुपके, चुपके, चुपके
दिल में समा रहे हो
तुम पास आ रहे हो
धीरे, धीरे
चुपके, चुपके
झुकती हुई ये पलकें, खुलते हुए ये गेसू
झुकती हुई ये पलकें, खुलते हुए ये गेसू
ये शरम की अदाएँ, वो शोखियों का जादू
कैसे, कैसे, कैसे कैसे
सपने दिखा रहे हो
तुम पास आ रहे हो
फूलों भरे नज़ारे, ये खुशबुओं के डेरे
फूलों भरे नज़ारे, ये खुशबुओं के डेरे
लगते हैं ख्वाब जैसे, ये शाम ये सवेरे
हौले, हौले, हौले ये हवाएँ
अरमां जगा रहे हो
तुम पास आ रहे हो
चुपके, चुपके
धीरे, धीरे
आँखों में छा रहे हो
तुम पास आ रहे हो
Random Lyrics
- kenny bear - abortion lyrics
- אושיק לוי - eifo tainu - איפה טעינו - oshik levi lyrics
- xaviersobased - great day lyrics
- thugga massina - picasso lyrics
- qimp & 13 killoki - anneler lyrics
- amuly & rava - griselda freestyle lyrics
- s.kt. (s.kt. music) - ネガティブ・ベッドは非常識(negative-bed is insane) lyrics
- y$57 - taking things far lyrics
- lydia jazmine - kawoowo lyrics
- aine (rd) - tu y ella lyrics