jagjit singh - kabhi ghuncha kabhi shola lyrics
Loading...
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
लोग मिलते हैं बदलते हुए मौसम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
मेरे महबूब, मेरे प्यार को इल्ज़ाम ना दे
मेरे महबूब, मेरे प्यार को इल्ज़ाम ना दे
हिज्र में ईद मनाई है मोहर्रम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
मैंने ख़ुशबू की तरह तुझ को किया है महसूस
मैंने ख़ुशबू की तरह तुझ को किया है महसूस
दिल ने छेड़ा है तेरी याद को शबनम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
कैसे हमदर्द हो तुम? कैसी मसीहाई है?
कैसे हमदर्द हो तुम? कैसी मसीहाई है?
दिल पे नश्तर भी लगाते हो तो मरहम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
लोग मिलते हैं बदलते हुए मौसम की तरह
कभी ग़ुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
Random Lyrics
- kaymuni - signing day lyrics
- nathan evans - heather on the hill (acoustic version) lyrics
- bassey t - los ings (interlude) lyrics
- luhsaylem - walk alone lyrics
- azawi - ten over 10 (bonus) lyrics
- claudio villa - canzone stradaiola lyrics
- 5mewmet & юпи (jupi) (rus) - амнезия (amnesia) lyrics
- weirdo jace - when i grow up i'm gonna be a mongoose lyrics
- dadaroma - 「トゥルリラ」 ("tururira") lyrics
- ynv ciego - at that time of night lyrics